स्कूली बच्चे की तरह हाफ पैंट पहनकर संसद पहुंचे शिवाप्रसाद

By: Mar 21st, 2018 12:03 am

नई दिल्ली — आंध्र के सांसद अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर लगातार संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को टीडीपी ने सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था, लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से इसे रखा नहीं जा सका। संसद के बाहर में टीडीपी सांसदों ने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्जा कराया। विरोध के अलग-अलग तरीकों से सुर्खियों में आए पार्टी के सांसद एन शिवाप्रसाद मंगलवार को स्कूली छात्र बनकर संसद भवन पहुंचे। शिवाप्रसाद हाफ पैंट में परिसर में घूमते दिखे और उन्होंने हाथों में पेंसिल, स्केल और बस्ता ले रखा था। बजट सत्र में शिवाप्रसाद ने विरोध के अलग-अलग तरीकों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोमवार को वह एक महिला के वेश में साड़ी पहनकर संसद पहुंचे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App