स्कूलों में उड़नदस्तों की दबिश

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

 संतोषगढ़ —हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में मंगलवार को बायोलॉजी व अकाउंट विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान विभाग द्वारा तैनात किए गए उड़नदस्तों की टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दबिश दी। इस दौरान कोई भी नकल का केस नहीं पकड़ा गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र चंदेल की अगवाई में फलाइंग की टीम में नीरज सैणी, अंजलि धीमान व संजीव कुमार ने बाहरवीं कक्षा के बायोलॉजी व अकाउंट के पेपर में जिला ऊना के विभिन्न विद्यालयों में दबिश दी। प्रधानाचार्य देवेंद्र चंदेल ने स्वयं टीम के साथ जाकर बाल विद्यालय संतोषगढ़, कन्या विद्यालय संतोषगढ़, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़, बाल विद्यालय ऊना, कन्या विद्यालय ऊना व डीएवी ऊना के परीक्षा केंद्रों को जांचा। धर्मशाला बोर्ड से पहुंचे उड़नदस्ते में शामिल सूरेंद्र कौंडल, सतिंद्र कौशल व मीना कुमारी की टीम ने चौकी मन्यार, सौहारी टकोली व अंबेहड़ा आदि परीक्षा केंद्रों पर भी दबिश दी। वहीं शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंटरी हसंराज गुलेरिया की अध्यक्षता में गठित उड़नदस्ते में शामिल टीम में प्रवक्ता पाठक, विजय कुमार व रमेश कुमार ने पंजाबर, बढे़ड़ा राजपूतां, घनारी व अंबोटा के परीक्षा केंद्र को भी जांचा। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की अगवाई में फलाइंग की टीम में शामिल मुख्यध्यापक अमृत लाल, प्रवक्ता नरेश कुमार, टीजीटी अनिता कुमारी ने बाहरवीं कक्षा के बायोलोजी व अकाउंट विषय के पेपर में जिला के पंजाबर, खड्ड व पंडोगा के परीक्षा केंद्रों को चैक किया। शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी भूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते में शामिल एडीपीईओ अनिल शर्मा, प्रवक्ता प्रदीप कुमार की टीम ने सलोह, हरोली, ललड़ी के परीक्षा केंद्रों पर दबिश देकर जांच की। वही एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते में शामिल टीम में प्रवक्ता विजय कुमार, हरिकृष्ण व कुलविंद्र सिंह ने सरोह, लठियानी व धुंधला आदि परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी। एसडीएम ऊना पृथी पाल सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में शामिल प्रधानाचार्य राजपाल सिंह राणा, अंजलि शुक्ला व संजीव कुमार ने सनोली, नंगड़ा, बसदेहड़ा व देहलां के परीक्षा केंद्रों की जांच की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App