स्थानांतरण अधिनियम-2018 का विरोध

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —जिला हमीरपुर के सभी अध्यापक संघों/संगठनों ने हमीरपुर मुख्यालय में सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षक स्थानांतरण अधिनियम 2018 का कड़ा विरोध किया। एक दर्जन अध्यापक संघों ने संयुक्त बैठक कर उपायुक्त हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। संघों का कहना है कि सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए एक ही स्थानांतरण नीति होती है। शिक्षकों के लिए अलग स्थानांतरण अधिनियम बनाना पूरी तरह अन्यायपूर्ण होगा। इसलिए सभी संघों की एक ही मांग है कि स्थानांतरण अधिनियम सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए बनाया जाए। यदि सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों के लिए अधिनियम बनाती है, तो यह कदम स्वागत योग्य होगा। प्रस्तावित स्थानांतरण अधिनियम के संबंध में जिला हमीरपुर के सभी अध्यापक संघों/संगठनों का एक ही सुझाव है कि सरकार शिक्षक स्थानांतरण अधिनियम 2018 न बनाकर स्थानांतरण नीति बनाए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला हमीरपुर, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल हेडमास्टर ऑफिसर केडर संघ जिला हमीरपुर, हिमचल विज्ञान अध्यापक संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक संघ, हिमाचल प्राथमिक शिक्षक संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल डीपीई संघ जिला हमीरपुर, हिमाचल संस्कृत शिक्षक परिषद जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश सीएंडवी अध्यापक संघ जिला हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App