हमारे घरों को उजड़ने से बचा लो

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

कांगड़ा – गुरुवार को ग्राम पंचायत जोगीपुर छोटी हलेड़ वार्ड नंबर दो के निवासी एसडीएम कांगड़ा शशि पाल नेगी से मिले और उनके माध्यम से सरकार को मटौर-शिमला फोरलेन को लेकर ज्ञापन दिया और गुहार लगाई कि साहब हमारे घरों को उजड़ने से बचा लो, जिसमें सभी परिवार वालों ने कहा कि फोरलेन अपने पुराने बाइपास मार्ग से हटाकर पहले खड़ी पहाड़ी और फिर खड़ी उतराई की तरफ  जा रहा है और पुनः उसी बाइपास से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों के बीच वाली दूरी महज आधा किलो मीटर से भी कम है। जो कि सबके लिए हैरानी का विषय बन चुकी है कि सीधे दे भाई पोस्ट को छोड़कर वार्ड नंबर दो की फोरलेन को क्यों मोड़ा जा रहा है, जिससे 18 से 20 घर इसकी जद में आ रहे हैं जिनकी आबादी 100 व्यक्तियों से ऊपर है और वह अब सब बेघर हो जाएंगे उनके पास  रहने के लिए और कोई छत भी नहीं है और न ही कोई अन्य विकल्प। उन्होंने कहा कि हम सभी गरीब परिवारों से हैं मात्र दो वक्त की रोटी का ही गुजारा बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं तो ऐसे में अगर हमारे घर उजड़ जाते हैं तो हम कहां जाएंगे। सरकार हमारी आप से गुहार है कि हमें इस मुश्किल से निकाले और हमारे घरों को उजड़ने से बचाएं। उन्होंने कहा कि यदि यह फोरलेन पुराने बाइपास रोड हड्डकुल खड्ड के बीच फ्लाईओवर से बनाया जाए तो कोई घर इसकी चपेट में नहीं आएगा और इससे हमारे घर भी नहीं उजडेंगे हमारी सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि हड्डकुल  के ऊपर से ही फ्लाईओवर बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App