हिमाचली बेटी जयवंती को वर्ल्ड ताइक्वांडो में मेडल

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

राजगढ़— हिमाचल की बेटी जयवंती कश्यप ने मलेशिया ओपन वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजगढ़ के कोड़ब गांव की जयवंती वर्तमान में फर्स्ट बटालियन जुंगा में कांस्टेबल हैं। उन्होंने 67 से 73 किलोग्राम भार वर्ग में देश के लिए ब्रांज मेडल जीता। जयवंती कश्यप हिमाचल की एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी है, जिसने मलेशिया ओपन वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया। यह चैंपियनशिप पहली से पांच मार्च तक मलेशिया में हुई। इससे पहले जयवंती ने 16 से 19 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित छठी वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी ब्रांज मेडल जीता था। 15 दिन के भीतर देश के लिए दूसरा पदक जीतने पर जयवंती गदगद है। पिता शोभी राम और माता द्रोपती के घर जन्मी जयवंती की प्राथमिक शिक्षा हाब्बन में हुई। इसके बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागू में जमा दो और पीजी कालेज सोलन में ग्रेजुएशन व एनआईआईटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है। जयवंती को बचपन से ही खेलों का शौक रहा है। वर्ष, 2013 में पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने ताइक्वांडो को भी जारी रखा। बता दें कि सितंबर, 2017 में श्रीनगर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी जयवंती ने ब्रांज मेडल हासिल कर यूएई का मार्ग प्रशस्त किया। पिछले करीब पांच माह से जयवंती चंडीगढ़ में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही है। इसके अलावा चंडीगढ़ स्टेट चैंपियनशिप में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुकी है। जयवंती का सपना है कि वह एशियन गेम्स और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App