होली बस स्टैंड पर छात्रों का धरना…नारे लगाए

By: Mar 21st, 2018 12:09 am

 भरमौर —जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से स्थानीय पंचायत के नौनिहालों को स्कूल तक बस सुविधा प्रदान न करने पर स्कूली बच्चों ने बस अड्डे पर धरना दिया। इस दौरान कंपनी की गाडि़यों की आवाजाही भी ठप कर दी। स्कूली छात्रों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ  भी जमकर नारेबाजी की। स्कूली छात्रों की दलील थी कि क्षेत्र के अन्य गांवों के बच्चों को कंपनी वाहन सुविधा दे रही है, जबकि उन्हें प्रदान करने में आनाकानी कर रही है। लिहाजा मंगलवार सुबह से ही बच्चे बस अड्डे पर पहुंच गए और सड़क पर धरना दे दिया। जानकारी के अनुसार होली में कंपनी रावी पर 180 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य कर रही है। कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के तहत आने वाले दर्जनों गांवों के बच्चों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा प्रदान की गई है, लेकिन ग्राम पंचायत होली के तहत आने वाले गांव सुटकर, बनूण, मझारण समेत अन्य गांवों के बच्चों के लिए कंपनी वाहन सुविधा प्रदान करने में आनाकानी कर रही है। अलबत्ता स्कूली बच्चों को सुविधा न मिल पाने के चलते मंगलवार सुबह से ही नौनिहाल होली बस अड्डे पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कंपनी के वाहनों की आवाजाही भी स्कूली बच्चों ने बंद कर दी। नौनिहालों का आरोप है कि जब कंपनी अन्य गांवों के बच्चों को वाहन सुविधा दे रही है, तो उन्हें यह सुविधा मुहैया करवाने में आनाकानी क्यों? दोपहर तक होली स्थित बस अड्डे पर यह विरोध प्रदर्शन जारी रहा। धरने की भनक लगते ही कंपनी प्रबंधन और नायब तहसीलदार होली भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App