1300 फीसदी बढ़ी धवन की सैलरी, सालाना मिलेंगे सात करोड़

By: Mar 25th, 2018 12:06 am

नई दिल्ली— भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन की सैलरी में 1300 प्रतिशत का इजाफा किया। धवन अब तक के भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इतनी सैलरी में इतनी अधिक बढ़ोतरी की गई हो। इस बंपर प्रोमोशन को लेकर शिखर धवन ने खुलासा किया है। उनका कहना है, ये इनाम उन्हें पिछले साल बेहतर परफार्मेंस के आधार पर मिला है। धवन ने कहा, पिछले सीजन मैंने सच में अच्छा किया था। मैं टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहा हूं और तीनों फॉर्मेट के लिए खेल रहा हूं। इसी वजह से बीसीसीआई ने मेरा प्रोमोशन सी कैटेगरी से ए प्लस में किया है। ग्रेड ए में शिखर धवन को सात करोड़ प्रतिवर्ष मिलेंगे। इस कैटागिरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वहीं ग्रेड ए में महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा को रखा गया है, जिन्हें पांच करोड़ सालाना मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App