144 करोड़ में बिकीं शराब की 90 यूनिट

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

धर्मशाला  —आबकारी एवं कराधान विभाग ने राजस्व जिला कांगड़ा के लिए धर्मशाला में नगर निगम के सामुदायिक भवन में 2018-19 के लिए अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों का आबंटन लॉटरी के माध्यम से किया। यह प्रक्रिया उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आंबटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विभाग को 2068 आवेदन प्राप्त हुए। नीलामी प्रक्रिया में कुल 115 यूनिट की नीलामी की जानी थी। इस वर्ष इन सर्किलों की सरकारी निर्धारित मूल्य राशि 189.09 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी।  उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 90 यूनिट आबंटित कर दिए गए हैं, जिससे 144 करोड़ आठ लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष से 24.97 प्रतिशत अधिक है।  उपायुक्त ने बताया कि राजस्व जिला कांगड़ा में प्रथम चरण में 45 करोड़ 81 हजार 787 रुपए का कारोबार अभी नहीं बिक पाया है। इसके लिए विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब 22 मार्च को दोपहर 12 बजे शेष  यूनिटों के लिए नीलामी प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि बचे हुए यूनिटों की संख्या 23 थी, लेकिन दो सफल आवेदकों ने प्रथम चरण में पांच प्रतिशत राशि जमा करवाने से मना कर दिया, जिसके कारण इन यूनिटों की संख्या अब बढ़कर 25 हो गई है। उन्होंने बताया कि बचे हुए यूनिटों में धर्मशाला सर्किल एक में सिविल लाइन धर्मशाला और कनेड़, धर्मशाला सर्किल दो में चार यूनिट रैत, प्रेई, शाहपुर, दरीणी, लंज और चड़ी शेष हैं। बैजनाथ सर्किल में चढि़यार, पपरोला, मुल्थान, चौगान बीड़, लंबागांव, अपर खैरा, थुरल, हलेर कातला तथा द्रम्मण रोपड़ी शेष हैं। पालमपुर सर्किल में छह यूनिट बाकी हैं,  जिसमें पालमपुर, पेट्रोल पंप, पंचरुखी, धीरा गदियाड़ा, पुन्नर तथा नागनी तथा देहरा सर्किल में दो यूनिट देहरा बालूग्लोआ तथा खुडि़याबारी शेष हैं। इसके अतिरिक्त दो यूनिट रक्कड़ शांतला व नंगल चौक जो कि बिक चुके थे, परंतु उनके आवेदकों ने पांच प्रतिशत राशि देने से इनकार कर दिया। इससे उन्हें विभाग द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है तथा भविष्य में अब वे कहीं भी पर्ची नहीं डाल पाएंगे। नीलामी प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, उपायुक्त राज्य कर राकेश भारती, संयुक्त आयुक्त राज्य कर शिमला प्रशांत सिरकिक, सहायक आयुक्त राज्य कर राजेश कुमार, राजीव शर्मा, सागर दत्त, पवन कुमार, ओपी यादव एवं विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App