20 हजार भक्तों ने किए मां के दर्शन

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 ज्वालामुखी —विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पहले नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल-मिलाकर छह लाख 94 हजार 516 रुपए का नकद चढ़ावा, 535 ग्राम चांदी व एकअमरीकी डालर मां के चरणों में अर्पित किए। मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश ने कहा किलगभग बीस हजार यात्रियों ने परिवार सहित मां के दरबार में दूसरे नवरात्र में हाजिरी लगाई और मां के जयकारे लगाते हुए गर्भ गृह पहुंचकर मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एसडीएम राकेश शर्मा, डीएसपी योगेश दत्त, मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश व थाना प्रभारी मनोहर लाल ने मंदिर परिसर के कोने-कोने में जाकर सुरक्षा व प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लंगर भवन में यात्रियों को बेहतर भोजन व फलाहार परोसने के लिए आदेश दिए, वहीं सुरक्षा कर्मचारियों व मंदिर कर्मचारियों से आग्रह किया कि यात्रियों व स्थानीय लोगों के साथ स्नेह पूर्वक सौहार्दपूर्ण रवैये से सहयोग करें। असामाजिक तत्त्वों पर पूरी नजर रखें, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों का नुकसान न हो। यात्रियों को सुविधापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में दर्शन करवाना ही मंदिर न्यास का दायित्व है। सोमवार को मुंडनों का भी मुहूर्त था, इसलिए कई लोगों ने अपने बच्चों के मुंडन करवाकर मां के चरणों में शीश नवाया। यात्रियों ने शांतिपूर्वक मां के दर्शन किए और कन्या पूजन करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App