45 दिन में पूरा करो पेंडिंग काम

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

प्रशासन के हैंडओवर किए ब्लॉक्स में खामियों पर डेडलाइन जारी

नेरचौक – श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक में भले ही ईएसआईसी ने गुरुवार को मेडिकल कालेज के ग्यारह और ब्लॉक मेडिकल कालेज प्रशासन को हैंडओवर कर दिए हों, लेकिन हैंडओवर किए गए इन ब्लॉकों में अभी भी बहुत सारा काम होना बाकी है। अब यह बचा हुआ काम ईएसआईसी को 45 दिन में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कर रही कंपनी से पूरा करवाना होगा, तभी बिल्डिंग को हैंडओवर करने की इस प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।  गौरतलब है कि नेरचौक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस का पहला बैच बैठ चुका है और दूसरे बैच को बिठाने की भी तैयारियां चल रही हैं। शुरुआती दौर में नेरचौक मेडिकल कालेज को जोनल अस्पताल मंडी से अटैच किया गया है और मेडिकल कालेज प्रशासन अप्रैल माह से नेरचौक मेडिकल कालेज में ही चरणबद्ध तरीके से अस्पताल की सुविधाएं शुरू करने की तैयारियों में लगा था, लेकिन अस्पताल और अस्पताल चलाने के लिए जरूरी भवनों के कई काम अभी भी पेंडिंग पड़े हैं। हालांकि अस्पताल चलाने के लिए जरूरी ब्लॉक्स को लेकर दो दिन तक मेडिकल कालेज प्रशासन, ईएसआईसी और निर्माण कार्य कर रही एनबीसीसी कंपनी के अधिकारियों के बीच में चली बैठक में मेडिकल कालेज प्रशासन ने पूरा जोर डाला कि पेंडिंग कार्य दस दिन के भीतर पूरे किए जाएं, लेकिन पेंडिंग कार्यों की लिस्ट काफी लंबी होने के कारण इन कार्यों को निपटाने के लिए अब 45 दिन की डेडलाइन तय हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App