56 करोड़ी उद्घाटन-शिलान्यास  

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

मुख्यमंत्री का दो दिवसीय ऊना दौरा आज से, सुबह पुलिस लाइन झलेड़ा में लैंड करेगा चौपर

ऊना – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 व 25 मार्च को जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान ऊना, हरोली और गगरेट विधानसभा क्षेत्रों में 5597.7 लाख (लगभग 56 करोड़) रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 मार्च को प्रातः 8:20 बजे पुलिस लाइन झलेड़ा में हेलिकाप्टर के माध्यम से पहुंचने के उपरांत प्रातः 8:50 बजे देहलां में 53.93 लाख रुपए की लागत से देहलां से दयाला मोहल्ला संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे, इस कार्य के  पूर्ण होने पर देहलां, मैहतपुर, ज़खेड़ा, बनगढ़ और फत्तेहवाल पंचायतों की लगभग 23 हजार आबादी लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री प्रातः 9:15 बजे प्रथम भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़ में 177 लाख रुपए की लागत से शस्त्रागार स्टोर भवन तथा 243 लाख रुपए की लागत टाइप-दो क्वार्टर रिहाइशी तथा बैरक का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 9:50 बजे जखेड़ा में पहुंचकर 110.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आरटीओ बैरियर से जखेड़ा गामशाह बाया आबादी अरोही सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे, इस कार्य के  पूर्ण होने पर देहलां, मैहतपुर, जखेड़ा, बनगढ़ और फत्तेवाल की लगभग 23 हजार लोग लाभांवित होगे। उन्होंेने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 10:15 बजे फतेहवाल में लगभग 409.47 लाख रुपए की लागत से निर्मित तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रातः 10:55 बजे जिला कारागार बनगढ़ में 312 लाख  रुपए की लागत से टाइप-दो व तीन रिहायशी आवासों व वार्डर बैरक का उद्घाटन करेंगे। उन्होने बताया कि प्रातः 11:20 बजे सब्जी मंडी मैहतपुर-बसदेहडा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1:05 बजे छतरपुर ढाडा में 504.58 लाख रुपए की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस उपकेंद्र से नंगड़ा, खानपुर, फतेहपुर, संतोषगढ़ नगर, अजौली, मजारा, बिनेवाल, सनौली, मलूकपुर, पेखुवाल, झूडोवाल, कुठार कलां, कुठार खुर्द, सुनेहड़ा, रामपुर, छत्रपुर ढाडा गावों की लगभग 30 हजार आबादी लाभांवित होगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री डेढ़ बजे बहडाला में राज्य स्तरीय विश्व तपेदिक दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा मुख्य मंत्री क्षय रोग निवारण योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर सायं 2:45 बजे पेखुबेला में 131.69 लाख रुपए की लागत से जलग्रां-पेखुबेला-खुही-भडोलियां सड़क पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोंधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन झलेड़ा से सायं साढ़े चार बजे हेलिकाप्टर के माध्यम से गुरुकूल कुरूक्षेत्र हरियाणा के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होेंने बताया कि मुख्यमंत्री 25 मार्च को प्रातः 11:15 बजे पुलिस लाइन झलेड़ा में हेलिकाप्टर से पहुंचने के बाद प्रातः 11:25 बजे नगर परिषद पार्क ऊना में स्मारक राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे। तदोपरांत प्रातः 11:50 बजे संपर्क  मार्ग ऊना-पीरनिगाह-बिहड़ु से गांव मदनपुर को जोड़ने वाले 99.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पडेहल खड्ड़ पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद 12:10 बजे चताड़ा खड्ड में बहडाला-चताड़ा-पीरनिगाह सड़क पर 150 लाख रुपए की लागत से लगभग 31.16 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे। इससे गांव चताड़ा, बहडाला, बसौली निचली व उप्परली, पीरनिगाह और मदनपुर की लगभग छह हजार आबादी लाभांवित होगी। मुख्यमंत्री एक बजे ऊना-होशियारपुर सड़क पर पंडोगा खड्ड पर 332 लाख रुपए की लागत से 30 मीटर लंबे बने पुल का लोकार्पण करेंगे। इससे पंजाब और हिमाचल का एक तिहाई क्षेत्र लाभांवित होगा तथा पंडोगा में ही एक जनसभा को भी संबोंधित करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 2:45 बजे  ईसपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के अंर्तगत 360.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे, जिससे गांव ओयल, भंजाल, दियोली, बढ़ेडा-राजपूतां, नकडोह, ओयल तीन, चार, शिवबाड़ी दो व तीन के क्षेत्र लाभांवित होंगे।  इसके बाद मुख्यमंत्री सायं 3:10 बजे डा. बीआर अंबेडकर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा में  229.50 लाख रुपए की लागत से 50 बिस्तरों वाले लड़कियों के लिए तीन मंजिला छात्रावास का भी उद्घाटन करेगें तथा सायं 4:10 बजे 2113 लाख रुपए की लागत से मुबारिकपुर में मुबारिकपुर-मरवाड़ी सड़क के सुदृढ़ीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सायं पांच बजे दौलतपुर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्कट हाउस ऊना में होगा तथा 26 मार्च को प्रातः 8:25 बजे पुलिस लाइन झलेड़ा से हेलिकाप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।

चौकीमन्यार स्कूल का निरीक्षण किया

बडूही- राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. बीके दत्ता तथा स्टाफ सदस्यों ने डा. अमरजीत शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश शर्मा, डा. धु्रवपाल सिंह, प्रो. अजय कहोल, डा. राम कुमार, प्रो. अनीता, प्रो. दिनेश आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App