80 होटलों में लगेंगे बायोडायजेस्टर प्लांट

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 शिमला  —अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी विकास, तरुण कपूर ने कहा कि शिमला शहर के 80 होटलों में बायोडायजेस्टर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। यह प्लांट होटल मालिकों द्वारा स्वयं स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए होटलों को चिन्हित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वह सोमवार को नगर निगम शिमला, शिमला जिला के नगर परिषदों और नगर पंचायतों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। तरुण कपूर ने कहा कि जिला के रामपुर, रोहड़ू, चौपाल और सुन्नी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाएंगे, ताकि ठोस कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। शिमला में सभी शहरी निकाय क्षेत्रों में गारवेज कलेक्शन का कार्य सुनिश्चित बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और इस संबंध में सभी निकायों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकायों में पार्कों का बेहतरीन प्रबंधन, उनका सौंदर्यीकरण करने के लिए भी व्यवस्था बनाई जाए। शहरी निकाय क्षेत्रों में पानी की निकासी व अच्छे रास्ते बनाने तथा स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए भी जरूरी निर्देश दिए।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी निकाय क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिए निकाय समयबद्ध कदम उठाना सुनिश्चित करें तथा नक्शों के अनुमोदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रयोग किया जाए। बैठक में उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक शहरी विकास डा. डीके गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शिमला रोहित जंवाल, वरिष्ठ अधिकारी और निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App