अंबाला मंडियों में पहुंची सारी गेहूं बिकी

By: Apr 16th, 2018 12:02 am

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने दी जानकारी

अंबाला – अंबाला जिला की विभिन्न मंडियों में 14 अप्रैल तक 110353 टन गेहूं की आमद हो चुकी है। मंडियो में आया सारा गेहूं खरीद एंजेसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 14 अनाज मंडियों और खरीद केंद्र हैं और सभी स्थानों में गेहूं की आमद जारी है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल तक अंबाला छावनी अनाज मंडी में 4400 टन गेहूं की आमद हुई है जबकि अंबाला शहर अनाज मंडी में 45202 टन गेहूं बिक्री हेतु आई है। इसी प्रकार बराडा अनाज मंडी में 9160 टन, भरेडी कलां में 1030 टन, कडासन में 2750 टन, केसरी में 1120 टन, मुलाना में 9065 टन, नन्यौला में 8480 टन, नारायणगढ़ में 5680 टन, साहा में 12325 टन, सरदोहडी में 1650 टन, शहजादपुर में 4710 टन, तलहेडी मंडी में 3861 टन, उगाला मंडी में 920 टन गेहूं बिक्री हेतु आई है। उन्होंने बताया कि मंडियों में आई इस गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 23488 टनए हैफड़ द्वारा 77135 टन, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 9730 टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने सभी मंडियों के आढ़तियों को निर्देश दिए है कि वे खराब मौसम के कारण मंडियों में आई गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था रखें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App