ऊना के 72 युवा पहनेंगे खाकी

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना जिला के तहत 72 युवाओं को खाकी पहनने का मौका मिला है।  पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस भर्ती के तहत शुरू की गई साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न हो गई है। साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से बाकायदा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की इस सूची को अभ्यर्थी एसपी कार्यालय या फिर पुलिस लाइन में देख सकते हैं। चार दिवसीय इस प्रक्रिया के तहत पुलिस प्रशासन की ओर से 262 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से 215 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार के तहत पहले दिन 60, दूसरे दिन 40, तीसरे दिन 74, चौथे दिन 41 अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किए गए। इस प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई।  पुलिस भर्ती साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत शनिवार को साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की गई,जो कि मंगलवार तक चली। 14 से 17 अप्रैल तक पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए। पुलिस विभाग में पुरुष आरक्षी के 66, महिला आरक्षी के 18 और चालक के  दस पद भरे जाएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चार दिनों तक पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। पुलिस लाइन झलेड़ा में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए, जिसके चलते यहां पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। उधर, इस बारे में एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न हो गई है। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 72 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

ये अभ्यर्थी हुए पुलिस भर्ती में सिलेक्ट

पुरुष सामान्य वर्ग आईआरडीपी नरेश कुमार पुत्र मंगत राम, संजीव कुमार पुत्र रामलाल, अभिषेक ठाकुर पुत्र पवन कुमार। सामान्य वर्ग होमगार्ड पंकज जसवाल पुत्र सुख राम, सचिन कुमार पुत्र सुरिंद्र सिंह, मुनीष कुमार पुत्र सोमनाथ। सामान्य वर्ग खिलाड़ी रोहित कुमार पुत्र तिलक राज सामान्य वर्ग अनारक्षित सुशांत शर्मा पुत्र विजय शर्मा, राहुल कुमार पुत्र विचित्र सिंह, अभिषेक शर्मा पुत्र सतीश कुमार, मनोज ठाकुर पुत्र कौशल सिंह, हिमांशु जसवाल पुत्र नरेश कुमार, साहिल खान पुत्र सुनील मोहम्मद, रजन कुमार पुत्र कमल किशोर, विकास कुमार पुत्र मोहिंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह, अमनदीप पुत्र गुरदयाल सिंह, मंजीत सिंह पुत्र कर्म चंद, रोहित पुत्र रविंद्र कुमार, दीपांशु पुत्र शशि कांत, गौरव पुत्र राजिंद्र पाल, अनिल कुमार, पुत्र जगजीवन सिंह, दीप कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, रोहित नरयाल पुत्र होशियार सिंह, साहिल मिन्हास पुत्र करनैल सिंह। सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी आश्रितः शुभम कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, ओबीसी आईआरडीपी, तेजेंद्र पाल सिंह पुत्र राज कुमार सैणी, मनीष पुत्र संध्या दास। ओबीसी वर्ग होमगार्ड्सः संजय कुमार पुत्र किशोरी लाल, चंद्रमोहन पुत्र रामेश्वर दास। ओबीसी अनारक्षितः राहुल पुत्र रामपाल, विजय कुमार पुत्र कुलदीप कुमार, शिव कुमार पुत्र तरसेम लाल, गुरवचन सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह। एससी आईआरडीपीः अश्वनी कुमार पुत्र नानक चंद, अजय कुमार पुत्र विशन दास। एससी होमगार्ड जसपाल सिंह पुत्र धर्म सिंह, विनोद कुमार पुत्र किशोरी लाल। एससी अनारक्षितः चंद्रकांत पुत्र मौजी राम हीरां, रजत चौहान पुत्र शाम लाल, गगन कुमार पुत्र दर्शन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, संजय कुमार पुत्र महेंद्र पाल, पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार, अमन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार, विक्रांत पुत्र महिंद्र सिंह। एसटी आईआडीपीः अमनदीप पुत्र हरि किशन। एसटी अनारक्षितः सनम पुत्र रामपाल। महिला आरक्षी के सामान्य वर्ग (आईआरडीपी)ः स्मृति पुत्री सुभाष चंद, अंजलि शर्मा पुत्री बासुदेव शर्मा।  महिला आरक्षी सामान्य वर्ग अनारक्षितः स्वेता चौधरी पुत्री प्रवेश कुमार, रजनी पुत्री जसवंत सिंह, शिवानी पुत्री शिव कुमार, दीक्षा रानी पुत्री जगदीश राम। महिला वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन सामान्य वर्गः प्रियंका देवी पुत्री सतपाल, चांदनी पुत्री सतीश पाल। महिला स्वतंत्रता सेनानी आश्रितः पूजा संदल पुत्री ओम प्रकाश, स्वेता ठाकुर पुत्री नरदेव सिंह। महिला ओबीसी अनारक्षितः वंदना पुत्री संध्या दास, नीलम देवी पुत्र किशन चंद। एससी आईआरडीपीः संतोष कुमार पुत्र काबल सिंह।  एससी अनारक्षितः रमा देवी पुत्री राम किशन, पूजा रानी पुत्री मुलख राज, ईशा रानी पुत्री मोहन लाल। पुरुष सामान्य वर्ग आईआरडीपीः विशाल ठाकुर पुत्र नरेंद्र सिंह, पुरुष सामान्य वर्ग अनारक्षितः राहुल राणा पुत्र सुरिंद्र सिंह, शुभम पुत्र जोगिंद्र पाल। पुरुष ओबीसी  सतवीर पुत्र गुरचरण सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह, योगेश कुमार पुत्र कुलदीप चंद। पुरुष एससी वर्ग मनोज कुमार पुत्र पुरषोत्तम दास। विशाल पुत्र रविंद्र कुमार।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App