कांगड़ा जिला को एक्सिलेंस अवार्ड

By: Apr 14th, 2018 12:03 am

प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतरीन काम पर 21 को डीसी संदीप कुमार को दिल्ली में नवाजेंगे नरेंद्र मोदी

धर्मशाला— प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतरीन काम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के कार्याक्रम सिविल सर्विस-डे पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री दिल्ली में उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार को एक्सिलेंस अवार्ड प्रदान करेंगे। देश के सभी राज्यों में गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें कांगड़ा जिला ने देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया। वित्त वर्ष 2016-17 में जिला को 776 घर बनाने का लक्ष्य मिला था। टारगेट पूरा करने के लिए केंद्र ने छह माह का रिकार्ड समय रखा था, लेकिन जिला कांगड़ा की सशक्त टीम ने टारगेट को मात्र तीन महीने में ही पूरा कर केंद्र को ऑनलाइन रिपोर्ट भेज दी। इसी दौर में जियो टैगिंग में परिवार व जगह का पूरा डाटा भी अपलोड करना था, जिसमें जिला कांगड़ा की टीम ने बखूबी टारगेट का पूरा किया था। वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा के डीआरडीए उपनिदेशक सहित सभी बीडीओ को सम्मानित किया था। पिछले दो साल के भीतर ही जिला कांगड़ा ने केंद्र सरकार से चार राष्ट्रीय अवार्ड  हासिल कर लिए हैं, जिसमें मनरेगा, जियो टैगिंग और स्वच्छता के लिए सम्मान प्राप्त कर लिए गए हैं। यही नहीं, कांगड़ा की कुठेड़ पंचायत को भी राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है।

डाक्यूमेंटरी भी देखेंगे प्रधानमंत्री

गरीब परिवारों के लिए बनाए गए नए आशियानों की केंद्र सरकार ने विडियोग्राफी भी करवाई है। इसके साथ ही देश भर में मॉडल पेश करने के लिए डाक्यूमेंटरी भी तैयार की गई है। यह डाक्यूमेंटरी  प्रशासनिक सेवा दिवस के कार्याक्रम में प्रधानमंत्री सहित अन्य को दिखाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App