किन्नौर में सूखे से निपटने के लिए बुलाई समीक्षा बैठक

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – सूखे से निपटने के लिए गुरुवार को  जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल सरकार ठाकुर महेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में जिला स्तर के विभागाध्यक्षों को आदेश दिए गए कि समय रहते पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं ताकि आने वाले दिनों में सूखे से निपटा जा सके। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर महेंद्र सिंह ने बताया कि पूरा विश्व आज जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। सरकार सूखे से निपटने के लिए प्रदेश के हर जिला मुख्यालयों पर बैठकें आयोजित कर ठोस प्रारूप तैयार कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश हैं कि हर जिला मुख्यालय में बैठक कर सूखे से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आईपीएच विभाग सहित अन्य विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को सुनिश्चित करवाया गया कि इस बार पर्याप्त मात्रा में बर्फबारी न होने के कारण आने वाले दिनों में पानी की बारी कमी महसूस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि किन्नौर के हर गांव हर घर में पानी की कमी महसूस न हो उसके लिए गांव-गांव में पेयजल व  सिंचाई की स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर लें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित कल्पा में पानी की दो बड़ी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किन्नौर जिला में छह करोड़ 55 लाख रुपए की उठाऊ पेयजल सिंचाई योजना स्कीम को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है ताकि जल्द इस योजना पर कार्य आरंभ किया जा सके।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App