कोलकाता भेजा ग्लूकोज का फेल सैंपल

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

पुरानी रिपोर्ट पर संबंधित दवा कंपनी के चैलेंज पर मांगी कार्रवाई

हमीरपुर – अगस्त 2017 में फेल हुए सुजानपुर से लिए गए ग्लूकोज के सैंपल को दोबारा जांच के लिए लैब भेजा गया है। इस बार ग्लूकोज का फेल हुआ यह सैंपल जांच के लिए कोलकाता लैब भेजा गया है। संबंधित दवा कंपनी द्वारा पुरानी रिपोर्ट पर किए गए चैलेंज के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर पंकज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब रिपोर्ट के आने का इंतजार है। इस दवा कंपनी ने सुजानपुर अस्पताल में ग्लूकोज की सप्लाई की थी व जांच के दौरान ग्लूकोज में फंगस पाई गई थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मई-2017 में कंडाघाट लैब भेजे गए ग्लूकोज के सैंपल की रिपोर्ट अगस्त-2017 में आई थी, जिसमें लैब ने ग्लूकोज में फंगस होने की पुष्टि करते हुए इसे फेल करार दिया था। पंकज ने बताया कि बीएमओ सुजानपुर ने उन्हें अस्पताल में ग्लूकोज में खराबी होने की शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्लूकोज सहित चार अन्य दवाइयों के सैंपल भरे गए थे। मई में भेजे गए इन सैंपलों में अन्य सभी पास हुए, जबकि लैब में ग्लूकोज का सैंपल फेल हो गया था। उन्होंने बताया कि लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत अस्पताल से ग्लूकोज की सप्लाई के बिल व रिकार्ड मंगवाया गया था व रिकार्ड आने के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। पंकज शर्मा ने बताया कि संबंधित दवा कंपनी ने विभाग को एप्रोच नहीं किया था। इसके बाद इस दवा कंपनी को ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर ने अंतिम नोटिस जारी किया था। इस दवा कंपनी ने फिर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही अब दवा कंपनी के पुरानी रिपोर्ट पर किए गए चैलेंज पर यह सैंपल दोबारा जांच के लिए कोलकाता लैब भेजा गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App