गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपए बढ़ा

By: Apr 20th, 2018 12:03 am

किसानों को इस बार 1735 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे दाम, पांवटा साहिब खरीद केंद्र में गंदम की आवक शुरू

पांवटा साहिब— प्रदेश में गेहूं की सबसे अधिक पैदावार करने वाले पांवटा दून के किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार केंद्र सरकार की खाद्य एजेंसी एफसीआई यानी फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 110 रुपए की बढ़ोतरी की है। पिछले वर्ष जिस एक क्विंटल गेहूं के दाम किसानों को 1625 रुपए मिल रहे थे, इस बार उन्हें 1735 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। एफसीआई ने पांवटा साहिब अनाज मंडी में अपना गेहूं खरीद केंद्र स्थापित कर दिया है और केंद्र में गुरुवार से गेहूं आनी भी शुरू हो गई है। गुरुवार को विधिवत पूजन व भोग लगाकर झरना मशीन का संचालन शुरू हुआ। एक ओर जहां किसान समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से खुश हैं, वहीं दूसरी ओर एफसीआई को भी उम्मीद है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा गेहूं उनके पास पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक गेहूं के लिए प्रदेश भर में अव्वल पांवटा दून में एफसीआई ने अपना गेहूं खरीद केंद्र 14 अप्रैल से पांवटा अनाज मंडी में स्थापित कर दिया है। निगम द्वारा इस बार प्रति क्विंटल गेहूं के न्यूनतम मूल्य में 110 रुपए का इजाफा करते हुए 1735 रुपए कीमत रखी है। पिछली बार यह 1625 रुपए प्रति क्विंटल थी। पांवटा साहिब में गेहूं की बंपर पैदावार होती है। इस बार भी दून क्षेत्र में गेहूं की अच्छी पैदावार है। पिछली बार किसानों ने करीब 75 लाख रुपए का गेहूं बेचा था। केंद्र बंद होने तक पिछली बार यहां पर किसानों ने अपना 4603 क्विंटल गेहूं एफसीआई को बेचा था। उम्मीद की जा रही है कि इस बार यहां पर रिकार्डतोड़ गेहूं पहुंचेगी। पांवटा केंद्र में एफसीआई के गुण निरीक्षक राजकृष्ण नेगी ने बताया कि गेहूं की आमद गुरुवार से शुरू हुई है। उम्मीद है कि इस बार भी गेहूं की आमद अच्छी रहेगी। इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 110 रुपए की बढ़ोतरी की है।

ऑनलाइन होगी पेमेंट

एफसीआई इस बार भी किसानों को गेहूं की पेमेंट ऑनलाइन कर रहा है। इसके लिए किसानों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति और किसान पासबुक लानी होगी। यदि किसी किसान के पास किसान पासबुक नहीं है तो वह पटवारी से जमीन की फर्द की कॉपी ला सकता है। फर्द भी नहीं मिल पाती है तो उसे मंडी समिति से लिखवाकर लाना पड़ेगा कि वह पांवटा का किसान है। एसबीआई से एसबीआई में 24 घंटे के भीतर किसानों को पेमेंट होगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App