टमक की थाप पर खबली छिंज शुरू

By: Apr 19th, 2018 12:10 am

सेवानिवृत्त अध्यापक अवतार सिंह ने किया मेले का शुभारंभ

डरोह -डरोह का तीन दिवसीय खबली छिंज मेला बुधवार को टमक की थाप पर शुरू हुआ। इस मेले का शुभारंभ सेवानिवृत्त अध्यापक एवं प्रधान भाजपा ग्राम केंद्र डरोह अवतार सिंह राणा ने रिबन काट कर किया। मेला कमेटी के संजोयक सोंकी राम व कमेटी सदस्यों ने अवतार राणा को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इनको चलाए रखना हम सब का कर्त्तव्य बनता है। श्री राणा ने अपनी ओर से मेला कमेटी को 5100 रुपए दिए। मेले के पहले दिन दूर-दूर से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए, जिसका मुख्यातिथि और जनता ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष ध्रुव सिंह, कमेटी प्रधान कप्तान दर्शन सिंह राणा, सचिव मोहर सिंह, मोहन लाल, रणजीत सूद, बलवंत सिंह, रविंद्र मल्लू, अमर सिंह, डरोह पंचायत प्रधान सुरिंद्र चौधरी, सुरिंद्र नाथ, ओंकार सिंह, प्रताप चांद, पुरुषोत्तम व सुरेश राणा अदि कई लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App