टाहलीवाल के उद्योग से बिजली चोरी का प्रयास

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

टाहलीवाल –  औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक उद्योग के ट्रांसाफार्मर से लेकर बिजली के पोल को जाने बाली थ्री फेस की तारों को काट कर चोरी करने का प्रयास किया गया, मगर थ्री फेस की तीसरी तार के पोल के चैनल में फंस जाने से चोर अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए । औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल तहत मानुवाल में स्थित एक उद्योग के ट्रांसफार्मर से लेकर टेपिंग पोल को जाने बाली थ्री फेस की चलती लाइन में से दो तारों को चोरो ने लोहे की आरी से बुधवार रात को चोरों ने काट दिया एमजीआर, जब तीसरी तार को काटते बक्त पोल के चैनल में फंस गई, जिससे   लगभग छह घंटे बिजली गुल रही। गुरुवार सुबह लोगों की शिकायत पर विभाग के कर्मचारी ने बिजली गुल होने का फाल्ट  ढूंढने की कोशिश की तो एक उद्योग के ट्रांसफार्मर के पास बिजली की 11 केवी की तारें काटी पाई गइर्ं ब मौके पर दो लोहे की आरी पाई गईं इस संबंध में टाहलीवाल के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि तारों को काट कर चोरी करने के प्रयास को लेकर पुलिस चौकी टाहलीवाल को अबगत करवा दिया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App