डबललेन होगा मनाली-लेह मार्ग

By: Apr 6th, 2018 12:05 am

सीमा सड़क संगठन जल्द देगा अंजाम, सेना को मिलेगी सुविधा

केलांग – मनाली-लेह मार्ग के बहाल होते ही बीआरओ इस सड़क पर डबल-लेन का कार्य शुरू कर देगा। मनाली से करीब 480 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेह तक नए सिरे से बनने वाली सड़क के डबललेन कार्य को लेकर बीआरओ ने कमर कस ली है। बीआरओ के कमांडेट कर्नल एके अवस्थी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसी सीजन में इस कार्य को बीआरओ अंजाम देगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल की तरफ से मनाली से लेकर सरचू तक एक यूनिट सड़क को डबल लेन के कार्य में जुट जाएगी, जबकि लेह की तरफ से भी सरचू के लिए कार्य को अंजाम दिया जाएगा। सामरिक दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग जहां सेना के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं, इस मार्ग को अब चौड़ा करने का खाका तैयार किया गया है। मनाली-लेह मार्ग की देखरेख बीआरओ करता है। लिहाजा बीआरओ के कंधों पर ही इसे चौड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मनाली से करीब 480 किलोमीटर तक सड़क की हालत को सुधारा जाना है। बीआरओ रोहतांग की बहाली का इंतजार कर रहा है और गुरुवार को इसके बहाल होते ही बीआरओ अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगा। मनाली-लेह मार्ग शीत मरुस्थल की इकलौती ऐसी सड़क है जो सीजन के दौरान काफी व्यस्त रहती है। केलांग से सरचू तक बीआरओ ने जहां अपने जवानों को तैनात कर इस कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा है, वहीं मनाली से केलांग तक की सड़क को भी चौड़ा करने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। मनाली-लेह मार्ग के टू लेन हो जाने के बाद इस सड़क पर टै्रफिक जाम की समस्या भी समर सीजन में सैलानियों को नहीं सताएगी। बीआरओ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग को डबललेन करने के कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी दर्रों के बहाल होते ही सड़क को डबललेन करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App