दिल्ली के सामने गेल को रोकने की गंभीर चुनौती

By: Apr 23rd, 2018 12:07 am

नई दिल्ली – दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी को कोच रख कर उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में एक के बाद एक हार झेल रही है और अब उसे अपना भाग्य बदलने के लिए सिर्फ अपने घर का सहारा रह गया है, लेकिन साथ ही उसे गेल रूपी तूफान रोकना होगा। दिल्ली को सोमवार को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में चोटी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। पंजाब की टीम जहां पांच में से चार मैच जीतकर चोटी पर है, वहीं दिल्ली की टीम पांच में से चार मैच हार कर आठ टीमों में सबसे फिसड्डी है। दिल्ली के कप्तान गंभीर और कोच पोंटिंग ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वादा किया था कि इस बार वह दिल्ली का भाग्य बदलेंगे और उसे जीत की पटरी पर ले आएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और दिल्ली की वही लुटी-पिटी स्थिति है, जो पिछले संस्करणों में थी। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर आठ साल बाद वापस दिल्ली लौटे, कप्तानी संभाली, लेकिन न तो वह कप्तानी से और न ही बल्ले से दिल्ली को प्रेरित कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब की टीम नए कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगवाई में बिलकुल बदली नजर आ रही है और पिछले कुछ मैचों में उसने गजब का प्रदर्शन किया है और क्रिस गेल की वापसी ने तो जैसे पंजाब में जोश का संचार ही कर दिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App