दौलतपुर चौक : 90 दी बीयर 160 विच   

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 दौलतपुर चौक —एक ओर जहां प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए थे कि एमआरपी व एमएसपी के तहत ही शराब बेची जायेगी, परंतु दौलतपुर में बेची जाने वाली शराब पर केवल एमएसपी ही प्रकाशित है तथा आम लोगों को इस एमएसपी से भी 30 से 50 रुपए महंगी शराब बेची जा रही है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने बताया कि 90 रुपए बिल वाली बीयर 120 से लेकर 160 में मिल रही है।  उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को उक्त मामला ध्यान जब एक स्थानीय युवक बियर की बोतल खरीदने गया तो उससे 160 रुपए मांगे गए जब उसने सेल्समैन से पूछा कि बीयर की बोतल पर तो 89 रुपए एमएसपी है तो आप 160 रुपए क्यों वसूल रहे, तो सेल्समैन उससे दुर्व्यवहार करने लगा। उक्त ठेके पर जब बिल मांगा गया तो उक्त सेल्समैन ने बिल देने से इनकार कर दिया जो किसी भी तरह से तर्कसंगत नही है। ग्राहक यह कहते सुने जा रहे हैं कि निर्देशों नूं ठेंगा दिखाया है।  स्थानीय लोगों विकास, ललित, राजीव, अरुण ठाकुर, गोगी इत्यादि ने बताया कि दौलतपुर चौक में शराब और बियर के मनमाने दाम वसूले जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रिंट रेट पर 30 से 50 रुपए ज्यादा लिए जा रहे हैं। विरोध करने पर शराब ठेका कर्मचारी अभद्रता करने लगते है। ठेके पर शराब की लिस्ट भी नहीं लगी है। जब शराब के रेट के बारे में दुकानदार से पूछा जाता है तो उनका कहना होता है कि दाम बढ़ गए। वहीं, इस बारे में जब संबंधित विभाग से पूछा गया तो ईटीओ रवि कुमार ने बताया कि दौलतपुर चौक में शराब के मनमाफिक दाम वसूले जाने की शिकायत उन्हें मिली है। इस बाबत करवाई शुरू कर दी है। अगर आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कठोर करवाई अमल में लाई जाएगी।

नहीं छपा एमआरपी

ठेकों की नीलामी के समय एमआरपी व एमएसपी छापने व इसके बीच ही शराब बेचना निर्धारित हुआ था, परंतु ठेकों पर मिल रही शराब पर केवल एमएसपी ही छपा है तो क्या यह पुराने स्टाक की शराब बेची जा रही है यदि हां तो क्या विभाग को इसकी जानकारी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App