नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट में मॉकड्रिल

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना के प्रशासनिक भवन में आग लग गई और भवन में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य चलाकर सभी लोगों को भवन से बाहर निकाला और आगजनी में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार और अन्य सुविधाएं दी गईं। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना के प्रशासनिक भवन में सीआईएसएफ की फायर इवेक्यूएशन अग्निशमन शाखा ने आगजनी की घटना से निपटने को मॉकड्रिल कर राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान अग्नि या अन्य किसी आपात स्थिति में कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने और प्रशासनिक भवन रिक्तीकरण करने का अभ्यास किया गया। सीआईएसएफ. की अग्निशमन शाखा के कंपनी कमांडर बीएस भंडारी और डीजीएम विकास महाजन के निर्देशन में प्रशासनिक भवन में उपस्थित सभी कर्मचारियों को आपातकाल स्थिति में भवन से सुरक्षित निकलने के तरीके बताए गए। इसके बाद सभा स्थल पर कर्मचारियों को आग से सुरक्षा और  बचाव संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने सभी कर्मचारियों को आग और अन्य आपात की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों के बारे में जागरूक किया और सुरक्षा का महत्त्व समझाया। इस मौके पर एजीएम मनोज कुमार, सीआईएसएफ के कमांडेंट दिलीप सहित परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App