नाहौल में शिमला-सिरमौर को जोड़ेगा पुल

By: Apr 15th, 2018 12:10 am

ठियोग  —मेले व त्योहार चिरकाल से आपसी मेल-मिलाप, परंपराओं तथा सांस्कृतिक संरक्षण व संवर्द्धन को बढ़ावा देने का कार्य करते रहे हैं। यह बात शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ठियोग उपमंडल की ग्राम पंचायत नाहौल के डरोल में बिशु मेला के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। विशू मेले में पहुंचने से पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज तथा पूर्व विधायक राकेश वर्मा का चियोग व टियाली में जगह-जगह स्वागत किया गया और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों ने अपनी समस्याओं को इनके समक्ष रखा। डरौल में विशू मेले में मुख्यातिथि ने ठोडे का भी आनंद लिया। सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत टियाली व ठियोग में लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग को समस्याओं के निदान के आदेश दिए। सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को प्राकलन बनाने को कहा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत नाहौल में शिमला व सिरमौर को जोड़ने वाले पुल निर्माण का जल्द ऐस्टिमेट बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पुल निर्माण के लिए  प्रदेश सरकार व आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार को भी मामला भेजा जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहौल के भवन की मरम्मत, खेल मैदान, परीक्षा भवन के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को ऐस्टिमेट बनाने तथा जल्द प्रस्तुत करने के आदेश दिए। ग्राम पंचायत प्रधान टियाली राजेंद्र चंदेल ने मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत टियाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला दवां को माध्यमिक स्कूल का दर्जा प्रदान किया जाए । सुरेश भारद्वाज ने ठोडा दल नागइक और फागू को 11 हजार रुपए की राशि तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहौल को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नाहौल की प्रधान संगीता वर्मा, ग्राम पंचायत टियाली के प्रधान राजेंद्र चंदेल, ग्राम पंचायत चियोग के प्रधान गीता राम, ठियोग मंडलाध्यक्ष दीप राम वर्मा, सतविंदर सिंह जुगल किशौर मेला कमेटी प्रधान लक्ष्मी सिंह, हरिकिशन वर्मा, अश्वनी बक्शी टियाली मंदिर कमेटी के प्रमुख लायकराम शर्मा, देवी सिंह भोटका, राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App