नौ बजे से पहले नहीं खुलेगा कोई भी स्कूल

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

 पालमपुर —जिलाधीश संदीप कुमार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहन चलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा मामलों को लेकर मंगलवार को पालमपुर, धीरा, बैजनाथ तथा जयसिंहपुर उपमंडलों के एसडीएम,  डीएसपी एवं अन्य अधिकारियों तथा इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलों के संचालकांे के साथ बैठक करते हुए ये निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग के लिए भी मानक संचालन प्रक्रियाएं निर्धारित की गई हैं। विभाग के अधिकारी यह तय करें कि वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और निर्धारित वर्दी हो। स्कूली वाहन पीले रंग से रंगें हों। स्कूल बसों में स्कूल का नाम तथा पता प्रदर्शित करना अनिवार्य है। बच्चों की सुरक्षा के लिए बसों की खिड़कियों में सलाखें लगी होनी चाहिएं।  बच्चों की सूची नाम सहित वाहन में दर्शाई होनी चाहिए। बसों में हैल्प लाइन नंबर 1098 अंकित किया जाना तथा रूट चार्ट दर्शाना अनिवार्य है।  यह तय किया गया है कि कोई स्कूल प्रातः नौ बजे से पहले नहीं खुले। कुछ स्कूल सुबह आठ बजे खुल जाते हैं और इनके लिए सुबह 7ः45 बजे परिसर में पहुंचना होता है, जिससे छोटे बच्चों और चालक को सुबह निकलना पड़ता है,  जिससे उन्हें भारी असुविधा हातीे है। बैठक में एसडीएम पालमपुर  जिनके पास धीरा उपमंडल का भी कार्यभार है पंकज शर्मा, एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला, एसडीएम जयसिंहपुर अश्वनी सूद, डीएसपी पालमपुर विकास धीमान, डीएसपी बैजनाथ प्रताप सिंह व आरटीओ मेजर विशाल शर्मा सहित विभिन्न निजी स्कूलों के संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App