पहली को औद्योगिक प्लाट्स की नीलामी

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

एसआईडीसी के पास बद्दी के दबनी में 20 हजार वर्ग मीटर एरिया शेष

शिमला— औद्योगिक प्लाट्स की खरीद के लिए वैसे उतना रुझान देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन कुछ एक आवेदन आने के बाद स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कारपोरेशन ने उसके पास बचे प्लाट्स की बिक्री करने की सोची है। फरवरी में निगम करीब आठ औद्योगिक प्लाट्स बेच चुका है, जिसके बाद अब उसके पास 16 प्लाट्स खाली बच गए हैं। यह एरिया करीब 20 हजार वर्ग मीटर का है, जो कि बद्दी क्षेत्र के दबनी इंडस्ट्रियल एरिया में है। जानकारी के अनुसार एसआईडीसी ने पहली मई को शेष छूटे हुए औद्योगिक प्लाट्स की बिक्री के लिए नीलामी रखी है। इस दिन यहां पर उद्योगपतियों को बुलाया गया है, जिनसे प्लाट्स की कीमत को लेकर चर्चा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से प्लाट्स को लेकर निगम से जानकारी ली गई है, उसमें रुझान देखने को मिला है, जिससे यह सभी प्लाट्स इस दफा बिक जाएंगे ऐसा माना जा रहा है। ऐसा होता है तो एसआईडीसी द्वारा खरीदी गई जमीन फिर शेष नहीं रहेगी और वह अपने मकसद में कामयाब हो सकेगा। लंबे समय से थोड़े-थोड़े प्लाट्स की बिक्री कर निगम ने अपना काम लगभग पूरा कर दिया है। इसके बाद निगम जमीन की खरीद का काम करेगा, यह भी तय नहीं है, क्योंकि उसके पास अब इंडस्ट्रियल एरिया के डिवेलपमेंट का काम सरकार ने सौंप दिया है। निगम अपने आखिरी बचे प्लाट्स की बिक्री में जुट गया है। बताते हैं कि बड़ी संख्या में इस निगम से उद्योगपतियों ने संपर्क साधा है। हालांकि मौजूदा समय में नए उद्योग यहां पर उतनी संख्या में नहीं आ रहे हैं, लेकिन जो उद्योग पहले से लग चुके हैं, वे नई जमीन खरीदने को तवज्जो दे रहे हैं। फरवरी के बाद अब मई महीने में इन प्लाट्स की नीलामी रखी गई है, जिससे रुझान देखा जा सकता है। हिमाचल में ट्रक यूनियनों को बंद करने का एक अहम मुद्दा है, वहीं बिजली की नई दरें भी अब तक सामने नहीं आई हैं। ऐसे में परेशानी है। बावजूद इसके एसआईडीसी को उम्मीद है कि उसके शेष बचे 16 उद्योग प्लाट्स बिक जाएंगे।

गफलत में उद्योगपति

अभी उद्योगपति भी गफलत की स्थिति में हैं, क्योंकि कई मामले अब तक साफ नहीं हो सके हैं। राज्य सरकार ने भी स्थिति क्लीयर नहीं की है, जबकि पड़ोसी राज्य अपने यहां पर उद्योगों को अधिक राहत देने के लिए तैयार हैं और वहां पर उद्योगपतियों ने जाना भी शुरू कर दिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App