पूह एडीएम कार्यालय के अधिकारी नदारद

By: Apr 14th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – इन दिनों एडीएम कार्यालय पूह में अधिकारियों के नदारद होने से ग्रामीणों के जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से पूह स्थित एडीएम कार्यालय में एडीएम सहित बीडीओ व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के कार्यालय में उपस्थित न होने से पूह क्षेत्र के ग्रामीणों के जरूरी कार्य जैसे जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र के अलावा वाहनों के रजिस्ट्रेशन सहित लाइसेंस आदि नहीं बन पा रहे हैं। अधिकारियों के नदारद होने से हताश ग्रामीण अब सरकार व प्रशासन के विरुद्ध हल्ला बोलने की तैयारी मेें हैं। पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दया कृष्ण नेगी सहित पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हिश नेगी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि बीते कई दिनों से पूह एडीएम  कार्यालय में एडीएम सहित बीडीओ व  तहसीलदार स्तर के अधिकारी कार्यालय में न होने से ग्रामीणों को खासी असुविधाआें का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूह ब्लॉक के दूरदराज क्षेत्रों से रोज कई ग्रामीण जरूरी कार्यों के संबंध में एडीएम कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारियों के नदारद होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही लोगों को घर-द्वार पर सुविधाएं देने की बात कही थी, लेकिन यहां पर घर-द्वार पर सुविधाएं मिलना तो दूर आफिसों के चक्कर काट कर भी लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीते करीब तीन महीनों से पूह ब्लॉक में बिजली की भी खासी समस्या चल रही है। इसी तरह पूह क्षेत्र में संचार व्यवस्था का भी हाल बेहाल है। बीएसएनएल व एयरटेल में कॉल ड्रॉप की समस्या भी डिजिटल इंडिया की पोल खोल रहा है, लेकिन सरकार जनता की समस्याओं से बेपरवाह है। यदि पूह एडीएम कार्यालय में अधिकारियों का नदारद रहना इसी तरह जारी रहा तो जल्द सरकार व प्र्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App