फेडरेशन कप में भिडे़ंगी 16 टीमें 

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

मनाली में होगी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता, प्रदेश को पहली बार मिली मेजबानी

ऊना – हिमाचल प्रदेश को पहली बार कबड्डी फेडरेशन कप की मेजबानी मिली है। आगामी वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली यह प्रतियोगिता प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह जिला कुल्लू के तहत मनाली में होगी। इस फेडरेशन कप में देशभर की 16 टीमें भाग लेंगी। इसमें आठ टीमें महिला वर्ग और आठ टीमें पुरुष वर्ग की होंगी। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कोचिज, खिलाड़ी, कबड्डी संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित करीब 320 लोग भाग लेंगे। हालांकि इससे पहले भी प्रदेश की टीम फेडरेशन कप में भाग ले चुकी है। प्रदेश के खिलाड़ी कई प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता बन कर प्रदेश का नाम चमका चुके हैं। इसके चलते हिमाचल को फेडरेशन कप की मेजबानी मिली है। इस प्रतियोगिता में अहम बात यह है कि  प्रतियोगिता में इस साल 2018 में नेशनल स्तर पर खेलने वाली टॉप स्तर की आठ टीमों को ही शामिल किया जाएगा। कबड्डी फेडरेशन की ओर से फेडरेशन कप के आयोजन से संबधित जल्द ही बैठक करवाई जाएगी। वहीं, इस बैठक में आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल के कबड्डी खिलाडि़यों ने पिछले करीब एक साल में सात गोल्ड मेडल, दो रजत मेडल व एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। नेशनल बीच कबड्डी के अलावा सीनियर नेशनल कबड्डी में हिमाचल की टीम विजेता बनी है। वहीं, प्रदेश ने कबड्डी खेल में पुरुष वर्ग में इंडिया टीम के कैप्टन अजय ठाकुर जैसे खिलाड़ी दिए हैं। वहीं, ऊना जिला का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी कई प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। वहीं, महिला वर्ग में पूजा ठाकुर, प्रियंका नेगी, ऋतु नेगी जैसे खिलाड़ी हैं। बहरहाल, फेडरेशन कप की मेजबानी के चलते हिमाचल में कबड्डी खेल को और निखारने के प्रयास एसोसिएशन की ओर से किए जा रहे हैं। उधर, इस बारे में प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले फेडरेशन कप की मेजबानी हिमाचल करेगा। इसमें नेशनल में खेलने वाली टॉप की आठ टीमों को ही शामिल किया जाएगा। महिला और पुरुष वर्ग की टीमों के लिए प्रतियोगिता होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App