बच्चों पर टेलीविजन का प्रभाव

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

टेलीविजन विज्ञान की एक शानदार सृजनात्मक उपलब्धि है। इसमें समाचारों, रेडियो और सिनेमा तीनों की उपयोगिताओं का समाहार है । आज के युग में टेलीविजन की उपयोगिता और उसकी प्रभावोत्पादकता सर्वविदित है। टेलीविजन मनोरंजन का उत्तम साधन है । ज्ञान-विज्ञान के प्रचार-प्रसार में इसकी भूमिका सराहनीय है ।

एक ओर इसके माध्यम से देश-विदेश के समाचार व समसामयिक क्रियाकलापों पर परिचर्चा का लाभ मिलता हैए तो दूसरी ओर इसकी सहायता से शिक्षण का महत्त्वपूर्ण कार्य संपन्न हो रहा है और अनेक शिल्पों और प्रौद्योगिकीय विषयों के प्रशिक्षण में भी इसका योगदान कम नहीं है। इस प्रकार टेलीविजन दर्शकों के ज्ञान क्षितिज को व्यापक करके उन्हें अधिकाधिक प्रबुद्ध बनाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।

विज्ञान की यह अनूठी देन दूरस्थ, दुर्गम स्थानों के और समाज की मुख्य धारा से पृथक पड़े लोगों के प्रबोधन एवं उन्नयन का शक्तिशाली साधन है। टेलीविजन विज्ञापन का सबसे सशक्त साधन है । इसकी वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक उपयोगिता सिद्ध हो चुकी है। टेलीविजन से प्रसारित आकर्षक एवं मनोरम विज्ञापन दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकृष्ट करते हैं। विज्ञान के इस आविष्कार ने संसार को हमारे निकट ला दिया है।

संसार के किसी भी कोने में घटित महत्त्वपूर्ण घटना में संसार के सभी प्रबुद्ध नागरिक अधिकाधिक रुचि लेने लगे हैं। इस प्रकार टेलीविजन ने संसार को एकता के सूत्र में बांधने का अभूतपूर्व कार्य किया है।

नवयुवकों के मन पर इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है । इसके प्रभाव से बच्चों में एक नई संस्कृति विकसित हुई है और हो रही है, जो अनेक दृष्टियों से भारतीय परिवेश के साथ मेल नहीं खाती। नीचे हम इसके दुष्परिणामों, विशेषतया बच्चों पर बड़े दुषभावों की चर्चा करेंगे।

बच्चों में टेलीविजन चलाकर इसके सामने बैठे रहने की लत पैदा हो गई । ‘लत’ इसलिए कहना ठीक है कि टेलीविजन देखे बिना उसका मन अतृप्त रहता है और उनकी इंद्रियां अवसादपूर्ण रहती हैं , जो व्यक्ति उन्हें टेलीविजन के सामने बैठने से रोकता है, वह उन्हें सबसे बड़ा शत्रु लगता है।

टेलीविजन में जो चीज दिखाई देती है वह हमें एक ज्ञान देती है पर कहीं- कहीं हम उस ज्ञान से सही को न लेते हुए गलत तरिके को अपना लेते हैं। जो घातक साबित हो सकता है। इसलिए बच्चों से अनुरोध है कि सही की पहचान कीजिए और उसको अपनाइए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App