बारिश-ओलों ने मटियामेट की गेहूं

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

मैहतपुर के किसानों पर आफत बन बरसे मेघ, बर्बाद हुए खेत

मैहतपुर  –  मैहतपुर क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुई बारिश व हल्की ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया और गेंहूं सहित सब्जियों पर ओलावृष्टि की मार पड़ी। हल्की ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने किसानों की खेतों में खड़ी व कटी हुई गेहूं की फसल को बर्बाद करके रख दिया। इस बारिश ने किसानों को आनन-फानन में गेहूं की फसल को इकट्ठा करने को मजबूर कर दिया, लेकिन बारिश ने कटी गेहूं की फसल को भिगों कर खराब कर दिया, जबकि मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट भी हुई है, जिससे मौसम कुछ ठंडा हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से, जहां मैहतपुर का तापमान 38 डिग्री से ऊपर चल रहा था। वहीं, बारिश से तापमान तो जरूर कम हुआ है। फिलहाल कटाई के दौर में मौसम के बदलते मिजाज से किसानों को फसल बचाने की चिंता सताने लगी है। ज्यादातार किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की फसल को काटकर रखा हुआ है, कई किसानों ने लट्ठे बांधकर रखे हुए हैं तथा कई किसानों ने तूड़ी निकाली है तो कि खेतों में ही पड़ी हुई है। ज्यादातर किसानों की हजारों कनाल भूमि पर गेहूं की लहलहाती फसल काटने को रहती है। इस बारिश ने किसानों के काम में खलल डाल दिया है। किसान अपनी फसल को समेटने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे है। ऊपर से इंद्र देवता बारिश तेज तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पंहुचा रहे हैं। किसान इस समय खून के घुट पीने को मजबूर है, लेकिन गुरुवार को बारिश ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि इस बार गेहूं की बंपर फसल पक कर काटने का दौर चला हुआ है, लेकिन बारिश के कारण फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण लोग दिन-रात खेतों में कटाई करने को लगे हुए हैं। गुरुवार शाम को हुई बारिश ने किसानों को झंझोर कर रख दिया था। गौरतलब है कि सोमवार रात को भी तेज आंधी व बारिश ने गेहूं की फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पंहुचाया था।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App