बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सम्मानित

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

पंचकूला— स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले गांवों में विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कम लिंगानुपात की दिशा में जिला के 21 गांव पाए गए हैं। जिनमें लोगों को जागरूक करने के लिए चरणबद्ध तरीके से गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पहले चरण में 12 गांवों के लोगों को जागरूक किया जा चुका है। आने वाले चरण में नया गांव, मानक टाबरा, गनौली,  सुखो माजरी, करनपुर टांडा, सुरजपुर, महादेव कालोनी, इस्लाम नगर, रायपुर, भोगपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करने के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दूसरी बेटी होने पर अभिभावकों को उपहार भी दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खंगेसरा निवासी अंजू, सुनीता, मंजू, रीना, नजमा तथा गांव रत्तेवाली निवासी मनप्रीत, जसवीर, सुषमा, मंजूए सविता व रेखा को दूसरी बेटी होने पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उपहार दिए गए। नयागांव में आयोजित कार्यक्रम के तहत नयागांव निवासी सुखविंदर तथा रानी को और गांव मानक टबरा में सरबजीतए सुजाता, पूनम व कविता को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर कई लोग मौजुद रहे।

चंडीगढ़ में सुंदरकांड पाठ पर माहौल  हुआ भक्तिमय

चंडीगढ़—बंगार्स्यूं विकास समिति द्वारा भव्य सुंदरकांड का पाठ  गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आयोजन किया गया। जिसमें प्रभु का गुणगान प्रसिद्ध पंडित हरीश शर्मा ने किया। सुंदरकांड के शुभारंभ पर लोग हाथों में फूल लेकर नतमस्तक हुए। समिति के प्रधान सुरिंदर सिंह पटवाल व महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने अखंड ज्योति प्रज्वलित की। पंडित हरीश शर्मा ने कहा कि सुंदरकांड करने से हनुमान और प्रभु राम प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अगर कोई सबसे सटीक उपाय है तो वह है हनुमानचालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ। इन दो में से कोई भी एक उपाय श्रद्धापूर्वक करने पर बजरंग बली अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके सभी बिगडं़े काम बना देते हैं। इस मौके पर हीरा नेगी, एचएस लक्की, शिवधीर रावत,अनूप सिंह रावत, सुरजीत, ओम सिंह नेगी आदि भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App