भदरोआ में नशे के 1350 कैप्सूल पकड़े

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

ठाकुरद्वारा – जिला पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल  के दिशा-निर्देशनुसार नशे के खिलाफ  छेड़े गए अभियान के तहत जिला कांगड़ा नारकोटिव टीम ने गुरुवार देर शाम गांव भदरोआ में गश्त के दौरान एक महिला  को   6.14  ग्राम  चिट्टे और 1350 नशीले कैप्सूलों   सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संदर्भ में डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि नारकोटिव टीम के मुख्य आरक्षी इंद्रजीत की अगवाई में अपनी पुलिस टीम में राजिंद्र सिंह, नवजोत सिंह, परमजीत सिंह और महिला आरक्षी पूजा गुरुवार देर शाम गांव भदरोया में गश्त पर थी। इस दौरान एक महिला  गांव भदरोआ की तरफ से मेन रोड की तरफ  आ रही थी और जैसे ही  रोड पर ग्रस्त कर रही  पुलिस को सामने देखा, तो देखकर भागने लगी और पुलिस ने उसे धर दबोचा। महिला आरक्षी द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से  6.14 ग्राम चिट्टा  बरामद हुआ और जब महिला को उसके घर ले जाया गया, तो उसके घर से 1350 नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद हुई। आरोपी महिला की  पहचान मीना कुमारी पत्नी राजिंद्र कुमार निवासी भदरोया डाकघर गगवाल के रूप में हुई है । उक्त आरोपी महिला  से 6.14  ग्राम चिट्टा और 1350 नशीले कैप्सूलों को बरामद कर आरोपी महिला को  गिरफ्तार करके  मामला दर्ज  करके  आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नशीले प्रदार्थ का अवैध कारोबार करने के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App