मनियाला में 800 परिवारों की प्यास बुझाएगा ओवरहैड वाटर टैंक

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

गरली —पंचायत मनियाला के वार्ड नंबर चार व साथ लगती अन्य इलाकों मे लंबे अरसे से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थानीय लोगों की मांग पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने तोड़ ढूंढ निकाला है। स्थानीय पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि करीब एक महीना पहले गांव मनियाला दौरे पर पहुंचे मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के समक्ष अपनी इस गंभीर समस्या को उनके सामने रखा। इस दौरान मंत्री ने गांववासियों की जनहित समस्या को देखते हुए न केवल हमें आश्वासन दिया, बल्कि मौजूद आईपीएच विभाग व प्रशासन को यहां जल्द ओवरहैड वाटर टैंक के सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए। आईपीएच विभाग ने मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उक्त टैंक का निर्माण कार्य अब युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। स्थानीय पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वाटर टैंक में 35 हजार पानी लीटर की क्षमता होगी, जिससे गांव मनियाला के करीब आठ सौ परिवारों की पेयजल समस्या हल होगी। लंबे अरसे से चली आ रही पेयजल समस्या का हल निकालते देख स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व गांववासियों ने उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर और आईपीएच विभागीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App