महीने में भरो खाली पद

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

 मटौर —उपमंडलीय अस्पताल कांगड़ा की स्थिति इस समय दयनीय बनी हुई है। क्षेत्र का सबसे पुराना अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लेकिन न तो संबंधित विभाग और न ही मुख्यमंत्री इसकी पुकार सुनने को तैयार हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां पर सभी विशेषज्ञ मौजूद थे और अस्पताल भी बड़े अच्छे ढंग से चल रहा था।  हैरानी की बात  है कि आज इस अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डाक्टर न होने के कारण क्षेत्र की जनता बड़ी परेशान है और उन्हें अपना इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जो कि उनके वश की बात नहीं है। वैसे भी कांगड़ा में निजी  अस्पतालों की भरमार लगी हुई है। इस संबंध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी नेता रमेश सैणी ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और मुख्यंमत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि अगर एक महीने के अंदर-अंदर उक्त अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ, आर्थो विशेषज्ञ, मेडिसीन विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ और सर्जन की नियुक्तियां न की गई तो इंटक द्वारा जनता तथा वरिष्ठ नागरिकों और महिलामंडलों का सहयोग लेकर एक बड़ा आंदोलन कांगड़ा में शुरू किया जाएगा। काबिलगौर है कि कांग्रेस के कार्यकाल में उक्त अस्पताल में सभी विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App