यमुनानगर में बरसात के लिए तैयार विभाग

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

यमुनानगर— शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष मे सभी विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की। जिसमें अधीक्षक अभियंता बिजली निगम द्वारा हमारा गांव जगमग गांव स्कीम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। जिसमें विधायक रादौर व यमुनानगर ने बिजली विभाग को हिदायतें दी कि जहां भी बिजली की तारें नीची है उन्हें ठीक करवाएं ताकि फसलों मे आग लगने की घटनाएं न हो। शहरी स्थानीय निकाय मन्त्री ने बैठक मे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला यमुनानगर मे 46 गांवों मे ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्धारित की गई तिथियों अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी गतिविधियां करवाना सुनिश्चित करेगें, जिस बारे बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त, यमुनानगर ने इस अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग ने बैठक मे बताया कि उनके विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की हुई है। इसके साथ शहरी क्षेत्र मे सीवरेज की व्यवस्था व नालों की सफाई इत्यादि की तरफ  विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बरसात के मौसम में कोई भी समस्या न आए। कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने अपने विभाग द्वारा बनवाई गई सड़को भवन व पुल इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी दी तथा बैठक मे उन द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि सडक़ो का निर्माण निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त के के भादू ने बैठक मे बताया कि भारत सरकार द्वारा सड़कोके निर्माण के निर्धारित मानको मे संशोधन किए जाने बारे विचार किया जा रहा है ताकि सड़कें अधिक मजबूत -टिकाऊ बन सके।  विकास एवं पंचायत विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान विधायक रादौर ने कहा कि पंचायतों के पास जो भी धनराशि सरकार से प्राप्त हुई उसकी समीक्षा हेतु खण्ड स्तर पर अलग से बैठक का आयोजन करवाया जो जिसमे सम् ंसंबंधित विधायक को भी आमन्त्रित किया जाए।

बाढ़ बचाव कार्यों पर बैठक 19 को

कैथल—जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आगामी 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे उपायुक्त सुनीता वर्मा जिला में बाढ़ बचाव के किए गए प्रबंधों का जायजा लेंगी। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपायुक्त 19 अप्रैल को कैंप कार्यालय से संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ बचाव के कार्यों के संयुक्त निरीक्षण पर निकलेंगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App