यादव ने गेंद खेली, दूसरे छोर पर भी दिखा दिए

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 14वें मुकाबले के दौरान हुई एक गलती ने ब्रॉडकास्टर को विवादों में ला दिया है। दरअसल, क्रिकेट फैंस ने दावा किया है कह मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने एक रिप्ले दिखाने में गलती की। इसके बाद फैंस ने ब्रॉडकास्टर पर सवाल उठाते हुए जमकर कोसा। उस दौरान की फुटेज ट्विटर पर वायरल भी हो रही है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 18वां ओवर किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। नो बॉल की जांच करने के लिए फील्ड अंपायर ने जब थर्ड अपांयर को रैफर किया, लेकिन रिप्ले में बुमराह का पैर लाइन ने बहुत पीछे दिख रहा था। यहां तक तो ठीक था, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि रिप्ले में बुमराह का पैर लाइन से पीछे दिख रहा था तो आउट होने वाले बैट्समैन यानी उमेश यादव नॉनस्ट्राइकिंग एंड पर क्या कर रहे थे? ब्रॉडकास्टर ने यहां गलती कर दी थी। दरअसल, जिस बॉल का रिप्ले जांच करना था, फुटेज उसका चलाया ही नहीं गया, जिसकी जांच की गई, वह एक गेंद पहले की थी। बस इसी बात को क्रिकेट फैंस ने पकड़ लिया और फिर सोशल मीडिया पर आईपीएल ब्रॉडकास्टर को जमकर ट्रोल किया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App