रतनगढ़ को स्वच्छता की शपथ

By: Apr 20th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— ग्राम स्वराज अभियान  के अंतर्गत स्वच्छता पर्व कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रतनगढ़ खंड जगाधरी के गावं में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से उपसचिव अल्का आहूजा व अवर सचिव दवेंद्र ने ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ, श्रमदान स्वच्छता जागरूकता बारे बताते हुए कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्र में गदंगी न फैलाने को कहा। आज स्वच्छता संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि  सरकार का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक स्वच्छता की अलख जगाना  है । आज हमारे सामने अनेक समस्याएं है। उनमें  से गंदगी सबसे बड़ी है जिसकों जागरूकता से दूर किया जा सकता है। इस मौके पर परियोजना अधिकारी हाकम सिंह राणा स्वच्छ भारत मिशन  द्वारा मौके पर ग्रामिणों  को स्वच्छता के विभिन्न टूलों को अपनाते हुए बताया कि किस प्रकार हम अपने-अपने घरों का तरल एवं ठोस कचरा खुले मे अव्यवस्थित स्थानों पर डालते है, जिससे बहुत सी भयानक बिमारियां जन्म लेती है। मौके पर बच्चों व लोगों को यह भी बताया गया कि हम किस प्रकार बिमारियो को न्यौता देते है । शशि दुरेजा पंचायत समिति चेयरमैन विकास कंबोज पंचायत प्रतिनिधि व बलिंद्र कटारिया डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ने बच्चों व उनके माता-पिता को बताया कि गांव में गंदगी सभी बिमारियों की जड़ है व इसके कारण गांव में तनाव व झगड़े भी पनपते है, जिससे गांव का विकास बाघ्य होता है। उन्होंने आगे बताया कि तनाव से भी कई बिमारियां होती है, लेकिन उक्त सभी मामले भाईचारे से मिलकर हल किए जा सकते है। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें व्यक्तिगत शौचालयों का नियमित प्रयोग, खाना खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, घरों से निकलने वाले कचरे का सही प्रबंधन करने व उचित निपटान करने, घरों से प्रयोग उपरांत निकलने वाले काला व धुसर पानी का सही प्रबंधन करने के बारे  में तथा गांव व आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री रखने मे सहयोग करने इत्यादि बारे मुद्दों को दिन-प्रतिदिन करने हेतु स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है । इस कार्यक्रम में सरपंच रजनी कंबोज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश शर्मा,  ग्राम सचिव जगदेव मुकेश लता, चैकीदार इत्यादि ने भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App