रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में गूंजेगी पायल की आवाज

By: Apr 5th, 2018 12:03 am

शिमला— रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘वी केन’ में पायल ठाकुर अपने मधुर कंठ से अपनी विशुद्ध भारतीय गीत सुनाकर देश व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी। इस उपलब्धि पर बुधवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला स्थित राजभवन में मंडी की पायल को सम्मानित किया और रूस से प्राप्त निमंत्रण पत्र सौंपकर बधाई दी। राज्यपाल के कहने पर पायल ने दो गीत भी सुनाए, जिस पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उसकी मधुर आवाज की भरपूर प्रशंसा की व पायल को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी।  पायल के लिए रूस जाने का न्योता लेकर पहुंचे नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि  ‘वी केन’ कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों से विशेष योग्यताओं वाले दिव्यांग बच्चों को बुलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App