लाहुल के आलू को एशिया में मिलेगी नई पहचान

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

 केलांग —हिमाचल दिवस पर रविवार को जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर पुलिस, होडगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, साकाउट एंड गाइड तथा केंद्रीय विद्यालय केलांग के बच्चों द्वारा भव्य एवं आकृर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया।  हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए डा. राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि कृषि, बागबानी और पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर लाहुल-स्पीति को प्रदेश का अग्रणी जिला बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि एशिया में लाहुल के आलू को फिर से नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति के आलू को कुल्लू व कांगड़ा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर चिप्स तैयार किया जाएगा, जिससे किसानों को मुनाफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि में आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा पुरानी व्यवस्था, जिसमें एक हेक्टेयर भूमि की शर्त को खत्म कर कम भूमि वालों को भी पावर ट्रिलर, पोलीहाउस और सीप्रिंगकल का लाभ दिया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि रोहतांग टनल के बन जाने से लाहुल-स्पीति में पर्यटन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर विकसित हो सके। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलों के लिए पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश कुमार धर्माणी, एसडीएम केलांग अमर नेगी, चेयरमैन जिला परिषद रमेश रूलवा, बीडीसी चेयरमैन सुमीता, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर शंगपा, नवांग उपासक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App