लोग जमीन दें… सड़क सरकार बनाएगी

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

ओला गांव में जनता को संबोधित करते बोले विधानसभा उपाध्यक्ष, मिडल स्कूल को भी जल्द दिलवाएंगे हाई का दर्जा

चुराह, तीसा – विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि लोग अपनी निजी जमीन उपलब्ध करवाएं, ताकि सड़कों की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। लोग जब लोक निर्माण विभाग के नाम अपनी निजी भूमि स्थानांतरित करेंगे तो निश्चित तौर पर चुराह क्षेत्र में संपर्क सड़कों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार होगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात गुरुवार को सेईकोठी पंचायत के तहत ओला गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि नरवाड़ नाला- लुइंग सड़क अनुसूचित जाति उप योजना के तहत बनेगी। सड़क की लंबाई छह किलोमीटर होगी। इसके बनने से ओला, हलोगा व जूंठ समेत अन्य गांव भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के सर्वेक्षण और डीपीआर के कार्य को जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का तो आधार होती हैं साथ ही सामाजिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाने में भी अपनी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर विकास परियोजनाओं को समर्थन और सहयोग देना चाहिए।  विधानसभा उपाध्यक्ष ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को हर हाल में संचालित करने का भरोसा देते हुए कहा कि यह जांच भी की जाएगी कि किन कारणों से डिस्पेंसरी मात्र कागजों में ही रही। स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि यदि इस संस्थान को खोलना व्यवहारिक तौर पर जरूरी होगा तो राजकीय प्राथमिक विद्यालय अवश्य खोला जाएगा, ताकि गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चों को पांचवीं तक की शिक्षा पाने के लिए दूर ना जाना पड़े। उन्होंने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में जल्द कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली के खंभों को बदलने की नितांत आवश्यकता है। बिजली बोर्ड इसको लेकर जल्द कदम उठाए उन्होंने स्थानीय मिडल स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा दिए जाने की भी बात कही।  हंस राज ने कहा कि टीडी अधिकारों के तहत लोगों को वन विभाग इमारती लकड़ी उपलब्ध करवा रहा है, पर पौधारोपण के ऊपर भी उतना ही फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को टीडी के तहत इमारती लकड़ी दी जाती है उसकी यह जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए कि वह पौधारोपण भी करे, ताकि आने वाली पीढि़यों को भी मौजूदा प्राकृतिक परिवेश विरासत में दिया जा सके।  चरस तस्करी के अधिकतर मामलों में चुराह क्षेत्र का नाम आने पर एक बार फिर से चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवैध कार्य से जुड़कर अपना और परिवार का भविष्य बरसों के लिए बर्बाद न करें। सिकरीधार सीमेंट प्लांट, पर्यटन, बागबानी और कृषि स्थानीय स्तर पर रोजगार के बहुत बड़े विकल्प हो सकते हैं। सोच में बदलाव निश्चित तौर पर चुराह घाटी को नए आयाम देगा। इससे पूर्व ओला पहुंचने पर पंचायत और स्थानीय लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित किया। जनसभा को तीसा पंचायत समिति उपाध्यक्ष बोधराज ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी हेमचंद वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, तीसा पंचायत समिति उपाध्यक्ष बोधराज, चुराह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पंचायत प्रधान भाग देई, उपप्रधान दीपराज, पूर्व प्रधान हरिचंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आलम राम और पूर्व उपप्रधान लालचंद के अलावा प्रभदयाल, लक्ष्मण और बीरबल भी मौजूद रहे।,

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App