सात भारतीय भाषाओं का ऑफलाइन ट्रांसलेशन करेगा गूगल

By: Apr 19th, 2018 12:04 am

गूगल ट्रांसलेट एक बेहद काम का फीचर है, खासकर उन लोगों के लिए जो अधिकतर विदेश जाते हैं या फिर एक नई भाषा सीखने के इच्छुक हैं। अब गूगल ने अपने इस ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। गूगल ट्रांसलेट में अब एक नए अपडेट के जरिए कई भारतीय भाषाओं में ऑफलाइन ट्रांसलेशन किया जा सकता है। इसके अलावा, अंग्रेजी से 7 भारतीय भाषाओं में कैमरा ट्रांसलेशन समेत कई दूसरे फीचर्स भी आए हैं। जिन सात भारतीय भाषाओं में कैमरा ट्रांसलेशन सपॉर्ट आया है, उनमें बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मराठी, तेलुगू और उर्दू शामिल है। ऑफलाइन ट्रांसलेशन के जरिए उस समय भी यूजर्स एक फाइल डाउनलोड कर सकते हैं जबकि उनके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो। इंस्टेंट कैमरा ट्रांसलेशन भी इसका ही एक एक्सटेंशन है। हालांकि, यह फीचर ऑफलाइन मोड में सिर्फ अंग्रेजी भाषा के लिए ही काम करेगा। गूगल के आधिकारिक चेंजलॉग में कहा गया है कि ऑफलाइन ट्रांसलेशन सहित, अब अंग्रेजी से गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में इंस्टेंट कैमरा ट्रांसलेशन संभव होगा। इसके साथ ही कई बग फिक्स भी किए गए हैं। एंड्रॉयड गूगल ट्रांसलेट के लिए इस अपडेट को प्ले स्टोर के जरिए रोल आउट किया जा रहा है। लेकिन अगर, आपको यह अपडेट नहीं मिला है और आप अभी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल अपनी ई-मेल सर्विस के डिजाइन में भी अहम बदलाव करने जा रहा है। जी-मेल में कई नए फीचर्स भी आने की खबरें भी हैं। इसमें सबसे ज़्यादा चर्चा है एक्सपायरी डेट के साथ ई-मेल भेजना, यानी एक निश्चित अवधि के बाद ई-मेल अपने आप इनबॉक्स से डिलीट हो जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App