साहब! ऊना अस्पताल में जल्द भरें स्टाफ

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

ऊना —क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डाक्टरों व सुविधाओं की कमी के मसले को ऊना जनहित मोर्चा ने रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के समक्ष उठाया। इस दौरान जनहित मोर्चा के महामंत्री राजकुमार पठानिया, उपाध्यक्ष बलविंद्र गोल्डी और सचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जनहित मोर्चा के उपाध्यक्ष बलविंद्र गोल्डी ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में आए दिन मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टरों और सुविधाओं को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मसले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि राज्य भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इस मसले को लेकर काफी सक्रिय है और सरकार के समक्ष इसे उठा चुके हैं।  जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री विपिन कुमार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही शिशु रोग विशेषज्ञ की तौनाती का विश्वास दिलाया है।  श्री भनोट ने कहा कि मोर्चें ने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर व मदर चाइल्ड केयर सेंटर के निर्माण को भी जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यह मांग भी उठाई गई है। अस्पताल भवन की फिटनेस का भी निरीक्षण करवाया जाए। मोर्चा के महामंत्री राजकुमार पठानिया ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को दिए गए ज्ञापन में ऊना अस्पताल में डाक्टरों के रिक्त पदों को भरने, शिशु रोग विशेषज्ञ के खाली पद को पूरा करने, आपातकाल सेवा को मजबूत बनाने और रोगियों के साथ आए परिजनों के लिए एक सराय के निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नवनिर्मित शव गृह के लिए रास्ते, सर्जन डाक्टर, खराब मशीनों को ठीक करवाने और अस्पताल भवन की क्षमता को बढ़ाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। इस मौके पर जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता, सलाहकार डा. सुभाष शर्मा, सह सचिव ज्योति लाल बग्गा, नवीन हंस, चमन लाल चौधरी, सरदार भाग सिंह, राजन पुरी, शिव कुमार सांभर, पकंज कतना सहित अन्य मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App