सुजानपुर बस स्टैंड के दिन फिरे

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

सुजानपुर – बस स्टैंड सुजानपुर पर पड़े जख्मों पर लोक निर्माण विभाग मरहम लगाएगा। गड्ढे भरपाई के साथ-साथ बस स्टैंड से मुख्य बेनी प्रसाद गेट तक निकलने वाली नाली को भी नए सिरे से बनाया जाएगा। दोनों कार्यों के लिए खाका बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। करीब दस लाख  रुपए की राशि इस कार्य के लिए खर्च की जाएगी। बस स्टैंड जहां पर गड्ढों की हुकूमत है उनको भरा जाएगा और हल्की बारिश में नाले का रूप धारण करने वाली बस स्टैंड की नाली को अत्याधुनिक तरीके से बना कर लोगों को राहत दिलाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग सुजानपुर में इस कार्य के लिए बजट का प्रावधान करवा लिया है। शीघ्र ही इस कार्य को लगाकर बस स्टैंड सुजानपुर की इस समस्या का हल निकाला जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में हल्की बारिश से बस स्टैंड सुजानपुर तालाब का रूप धारण कर लेता है और बस स्टैंड से निकलने वाली नाली एक पल में पानी से लबालब भर कर वहां पर दुकानदारी कर रहे व्यापारी वर्ग को परेशानी में डालती है। अकसर नाली का पानी दुकानों के भीतर प्रवेश कर जाता है, जिससे व्यापारी वर्ग को अच्छा खासा नुकसान होता है। व्यापारी वर्ग ने लोक निर्माण विभाग से नाली की मरम्मत को लेकर शिकायत पत्र दिया था। इसके ऊपर विभाग ने कार्रवाई करते हुए नए सिरे से नाली बनाने का प्रावधान किया है। नई नाली बनने से बस स्टैंड सुजानपुर की इस समस्या से निजात मिलेगी। विभाग के कनिष्ठ अभियंता परविंदर कुमार ने बताया कि नाली नए सिरे से बनाने के लिए करीब दस लाख का बजट की मांग उच्च अधिकारियों से की गई है, जिसकी तमाम कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। कार्य आबंटित होते ही नाली का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, जहां-जहां पर बस स्टैंड में गड्ढे पड़े हैं उन गड्ढों की भरपाई कर दी जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App