सेक्टर 53 में बनेंगे 492 नए फ्लैट

By: Apr 19th, 2018 12:02 am

आवास बोर्ड ने बैठक में लिया निर्णय,  करोड़ों की लागत वाली परियोजना में मिलेगी कई सुविधाएं

चंडीगढ़— चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित मकानों में आवश्यकता अनुसार किए गए निर्माण को नियमित करने के लिए एक कमेटी का गठन होगा जो अपने गठन के 21 दिनो के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करेगी। यह निर्णय आवास बोर्ड की  410 वीं बैठक में  लिया गया। सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का का गठन किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि आवंटन रद्द करने के खिलाफ अपील के मामलों को तब तक लंबित रखा जाना चाहिए जब तक प्रस्तावित कमेटी अपना काम पूरा नहीं कर लेती। बैठक में बोर्ड ने सेक्टर .53ए चंडीगढ़ में जनरल हाउसिंग स्कीम के लिए विभिन्न श्रेणियों के 492 फ्लैटों का निर्माण का भी निर्णय लिया।  जिसमें 19 दो तीन बेड रूम, 100 दो बेड रूम, 120 एक बेड रूम और 80 ईडब्ल्यूएस की इकाइयों का निर्माण होगा। 2,2850 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना के फ्लैटों में लिफ्टों, सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन, अग्निशमन व्यवस्था, जनरेटर सेट, सीसीटीवी और बेसमेंट के लिए यांत्रिक वेंटिलेशन सिस्टम का प्रावधान होगा।

ये भी उठाई गई मांगें

चंडीगढ़ की पूर्व महापौर कमलेश बनारसीदास का कहना था कि कालोनियों के संबंध में बुलाई गई इस बैठक में कालोनियों का एक भी प्रतिनिधि नहीं था। वहीं कमलेश का कहना था कि अधिकतर लोगों ने ऊपर जाने के लिए सीडी व सुरक्षा के  लिए दीवार बनाई है । उन्होंने मांग की कि बोर्ड इन्हें नियमित करे व जो भी वन टाइम सेटलमेंट हो। उनका कहना था कि सेटलमेंट के लिए दर भी वही तय होनी चाहिए। उन्होेंने चेयरमैन से मांग की कि लोगों को उनका मालिकाना हक मिले और जो सर्वे टीम बोर्ड ने बनाई है उसको हटाया जाए। इस अवसर पर एमंजू देवी, मुन्नी बेगम, सुषमा, भजन कौर, मेनका, मांगी देवी भी मौजूद रही।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App