हर गांव-पंचायत में बस शेलटर

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव सिवाह में की घोषणा

चंडीगढ़ — हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है जिसके तहत किसी भी कस्बे अथवा गांव की पंचायत यदि अपने गांव में बस क्यू शेलटर बनवाना चाहती है तो उन सभी गांवों में सरकार की ओर से जिला परिषद के माध्यम से बस क्यू शैलटर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पानीपत की 29 अवैध कालोनियों को पक्का करने और मडलौडा में नया बस स्टैंड बनवाए जाने की भी घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने पानीपत के गांव सिवाह में 17 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले नए सामान्य व सिटी बस स्टैंड और वर्कशाप की आधारखिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन को मौके पर ही निर्देश दिए कि वे अपने जिले के जिन-जिन गावों में बस क्यू शैल्टर बनवाना चाहती है, उसकी सूची शीघ्र सरकार को दें ताकि बस की इंतजार में खड़े किसी भी बुजुर्ग, विकलांग अथवा महिला को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सरकार ने लोगों को बेहतर व सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज के बेड़े में 600 नई बसें शामिल की हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत एक ऐसा ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक शहर है जिसे देखने हजारों पर्यटक प्रतिवर्ष यहां आते हैं। इस बस अड्डे के बन जाने से बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। इस कड़ी में पानीपत, सोनीपत, करनाल, झज्जर के बस अड्डों को शहर से बाहर दूसरे स्थानों पर बनाने का कार्य किया गया है।  उन्होंने कहा कि गांव सिवाह व निकटवर्ती गांव और पानीपत की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब साढ़े छह एकड़ भू-भाग पर नए आधुनिक बस अड्डे की आधारशिला रखी गई है। सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा ने कहा कि सिवाह को उन्होंने गत दो वर्ष पहले गोद लिया है और इस गांव के विकास कार्यों को करवाने में भी पूरा सहयोग दिया है।  समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल ने कहा कि सिवाह गांव में बस अड्डा बनाना जरूरी हो गया था। इसके लिए पंचायत ने साढे छह एकड़ भूमि सरकार को दी है। जिस पर चार मंजिल का बस अड्डा बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पानीपत के हुडा के सैक्टर 13.17 में सिटी बस अड्डा व वर्कशाप बनाई जाएगी। इस वर्कशाप का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसी स्थल पर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज पड़ौसी राज्यों से बेहतर सेवा जनता को उपलब्ध करवा रही हैं। 26 बस स्टैंडों पर निर्माण कार्य चल रहा है। परिवहन बेड़े में 600 बसें शामिल की गई है। भविष्य में प्राईवेट बसें भी बेड़े में शामिल की जाएंगी। इन बसों की देखरेख व ड्राईवर बस मालिक का होगा और कण्डक्टर परिवहन विभाग का होगाए जिससे लोगों को और अधिक बेहतर सेवाएं उपलब्ध होने लगेंगी। इस मौके पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल, महीपाल ढांडा, गजेंद्र सलूजा मौजूद थे।

खिलाडि़यों को करेंगे सम्मानित

चंडीगढ़ —हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 26 अप्रैल को राज्य के सभी 22 खिलाडिय़ों को चंडीगढ़ बुलाकर हरियाणा सरकार की ओर से समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। इन कॉमनवेल्थ ख्ेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यो को स्वर्ण पदक के लिए डेढ़ करोड़, रजत पदक के लिए 75 लाख और कांस्य पदक के लिए 50 लाख रुपए का पुरस्कार सरकार की ओर से दिया जाएगा तथा वे स्वयं झज्जर जाकर प्रसिद्ध खिलाड़ी मनु भाकर को डेढ करोड़ रूपये की राशि से पुरस्कृत  सम्मानित करेंगे। यह जानकारी आज उन्होंने पानीपत के गांव सिवाह में 17 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले नए सामान्य व सिटी बस स्टेण्ड और वर्कशाप की आधारखिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App