5884 ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा

By: Apr 22nd, 2018 12:09 am

मंडी —नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को मंडी जिला के 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान मंडी जिला के समस्त परीक्षा केंद्रों में करीब 5884 बच्चों ने छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा दी, जबकि 1093 बच्चे अनुपस्थित रहे। बता दें कि शिक्षा विभाग ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां की थीं। वहीं बच्चों की सुविधा के लिए  समस्त खंडों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिला के सरकाघाट, दं्रग, जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा, लडभड़ोल, चोलथरा, धर्मपुर, बलद्वाड़ा, रावमापा बाल व कन्या पाठशाला सुंदरनगर, कोटली, रावमापा बाल व कन्या पाठशाला मंडी, रावमापा बाल व कन्या पाठशाला भंगरोटू, गोहर, जंजैहली, बालीचैकी, करसोग और चुराग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रं्रग के परीक्षा केंद्र को चैक किया। वहीं उन्होंने प्राइमरी स्कूल में दबिश देकर शिक्षा व्यवस्था को भी परखा। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 6977 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 5884 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 1093 बच्चे अब्सेंट रहे। परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया गया। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की टीम ने परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा का कहना है कि जिला के 20 परीक्षा केंद्रों में 5884 बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App