अवैध खनन पर दो जेसीबी-चार टिप्पर जब्त

By: May 21st, 2018 12:05 am

 ठाकुरद्वारा, इंदौरा, डमटाल —पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार शाम अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार टिप्पर व दो जेसीबी को पकड़ा है। पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार रात नौ बजे तक जारी रही। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस को पिछले काफी समय से इंदौरा, ढांगूपीर, टिप्परी, माजरा, डमटाल व मंड क्षेत्र से अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर कई बार पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, लेकिन कई बार पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही खननकारियों तक सूचना पहुंचने से वे सतर्क हो जाते थे,  जिस कारण पुलिस को सफलता नहीं मिलती थी। शनिवार  को पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए गए, जिस पर अमल करते हुए पुलिस ने ढांगू व माजरा क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस को देखते ही खननकारियों ने अपनी गाडि़यों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनके भागने के प्रयास को विफल करते हुए  धर दबोचा। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में एक स्टोन क्रशर के पकड़े गए उक्त सभी वाहनों को जब्त किया गया है। अवैध खनन करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि वे अवैध खनन से नहीं रुके, तो उनके वाहनों व मशीनों को नकद जुर्माना करने की अपेक्षा जब्त किया जाएगा। एसपी ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App