कर्मचारी ने खुद को कमरे में किया बंद, बुलानी पड़ी फोर्स

By: May 28th, 2018 12:01 am

सुंदरनगर – बीबीएमबी कालोनी के एक सरकारी आवास में मानसिक तौर से परेशान एक कर्मचारी ने खुद को बंद कर परिवार व पुलिस को खूब परेशान किया। जब वह बाहर न निकला, तो पुलिस को मंडी की क्विक एक्शन फोर्स बुलानी पड़ी। इसने मानसिक रोगी को बाहर निकालकर परिवार के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार बीबीएमबी में कार्यरत एक कर्मचारी नीलमणि पुत्र गरजा राम, जो एसटू क्वार्टर में रहता है, कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसका धर्मपुर में उपचार करवाया जा रहा था। रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य उसे सोलन ले जाने लगे, तो उसने घर वालों के क्वार्टर से बाहर निकलते ही खुद को अंदर से बंद कर लिया। जब उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, तो वह खुद को दराट से घायल करने की बात कहता रहा। इस पर परिवार वालों ने पुलिस को बुलाया, जब वह पुलिस के कहने पर भी बाहर न निकला, तो मंडी से पुलिस की क्विक एक्शन फोर्स को बुलाया गया। टीम ने कुंडी तोड़ उसे बाहर निकाल परिवार वालों के सुपुर्द किया। इसके बाद रोगी को उपचार के लिए सोलन के धर्मपुर ले जाया गया। डीएसपी तरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग को कालोनी में मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App