कार-बस में भिड़ंत, तीन लोग घायल

By: May 25th, 2018 12:05 am

बरोहा में हुआ हादसा, टांग में फ्रेक्चर होने से एक टांडा रैफर

हमीरपुर  – एचआरटीसी की जालंधर-मनाली बस की बरोहा में कार से टक्कर हो गई। सड़क के बीचोंबीच आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक गंभीर घायल को हमीरपुर अस्पताल से टांडा रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी टांग फ्रेक्चर है। इस कारण चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे टांडा भेजा है। वहीं, दो लोगों को इलाज हमीरपुर अस्पताल में ही चल रहा है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे जालंधर-मनाली बस की बरोहा के पास एक कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। बस में बैठे लोगों ने किसी तरह से घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया। घायल में हसंराज, अंकुश गुप्ता व प्यार चंद शामिल हैं। अंकुश गुप्ता को टांग पर गहरी चोटें लगी हैं। हमीरपुर अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे टांडा रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं, जालंधर से मनाली बस में सफर कर रही सवारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमीरपुर बस अड्डा प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। हमीरपुर से दूसरी बस के माध्यम से सवारियां मनाली पहुंची।  बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर बलवीर सिंह ने खबर की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 140/18 यू/ एस 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे में घायल तीन लोगों का इलाज चल रहा है। एक को टांडा रैफर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App